नई दिल्ली: वद्धा पेंशन की मांग को लेकर भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन, बुजुर्गों के साथ दिल्ली मुख्यमंत्री आवास पर पहंचे जहां उन्होंने धरना (Elders staged protest at Chief Ministers residence) दिया. इस दौरान उनके साथ कई बुजुर्ग पुरुष व महिलाएं मौजूद थे, जिन्हें लंबे समय से वृद्ध पेंशन नहीं मिल रही है. इस दौरान भाजपा नेताओं ने दिल्ली सरकार पर बुजुर्गों की पेंशन नहीं देने का आरोप लगाकर राज्य सरकार को घेरा. इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि जबतक जरूरतमंद वृद्धों को उनका हक नहीं मिलेगा, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
दरअसल बिना राशन कार्ड और वृद्धा पेंशन न पाने वाले बुजुर्गों का साथ देने के लिए दिल्ली भाजपा उनके साथ मैदान में है उतर गई है. दिल्ली में किसी की शिकायत है कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है तो किसी की शिकायत है कि उन्हें वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है. इसलिए जरूरतमंद बुजुर्गों ने आज इकट्ठा होकर वृद्धा पेंशन जारी किए जाने की मांग की. बता दें कि दिल्ली में जहां एक ओर चार लाख से ज्यादा बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही है, वहीं 11 लाख से ज्यादा लोग आज भी राशन कार्ड से वंचित है.
इसपर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में बुजुर्गों को ओल्ड एज पेंशन पिछले चार महीने से नहीं मिल रही. बुजुर्ग इधर से उधर भटक रहे हैं लेकिन सरकार उनकी पेंशन रिलीज नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने 2018 से ओल्ड एज पेंशन का रजिस्ट्रेशन बंद कर रखा है यानी चार साल के दौरान जिन बुजुर्गों ने पेंशन के लिए आवेदन किया है, उनकी पेंशन नहीं शुरू की गई. वहीं नए आवेदकों की संख्या 6 लाख से अधिक हो चुकी है. लेकिन दिल्ली सरकार ने नए आवेदकों को पेंशन न देने के साथ पुराने पेंशनधारकों की पेंशन भी बंद कर दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदेश भाजपा इन बुजुर्गों को पेंशन दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी.
यह भी पढ़ें-BJP कुछ भी कर ले, निगम चुनाव हम ही जीतेंगेः केजरीवाल
वहीं नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने आपको श्रवण कुमार कहते हैं लेकिन वह कलयुगी श्रवण कुमार हैं. उन्होंने दिल्ली के बुजुर्गों की पेंशन का हक ही मार लिया है. केजरीवाल पूरे देश में झूठ बोलते फिर रहे हैं कि राजधानी में पेंशन बढ़ा दी गई है जबकि सच्चाई यह है कि दिल्ली में बुजुर्गों की पेंशन चार महीने से बंद पड़ी है. इस पेंशन से बुजुर्गों की दो वक्त रोटी का इंतजाम होता है. लेकिन इस उम्र में केजरीवाल सरकार की अमानवीयता के कारण वे दाने-दाने के लिए मोहताज हो रहे हैं. बिधूड़ी ने कहा कि इस मामले को दिल्ली विधानसभा में भी जोर-शोर से उठाया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप