नई दिल्ली: द्वारका जिले के साइबर थाने की पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी/स्नैचिंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. पुलिस ने 11 अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए 11 रिसीवरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 11 मोबाइल बरामद हुआ है.
इस मामले में डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार जिले में मोबाइल चोरी-स्नैचिंग की वारदातों को देखते हुए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार और SHO साइबर थाना, जगदीश कुमार की देखरेख में SI राजेश, राजेंद्र, ASI मनोज और महिला हेड कॉन्स्टेबल मधु की टीम का गठन कर मोबाइल की बरामदगी के लिए लगाया गया था. टेक्निकल सर्विलांस/कॉल डिटेल रिकॉर्ड के विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने 11 मोबाइल के साथ 11 रिसिवर्स को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद नसीम, फारुख, अवधेश कुमार, लल्ला राम, भूरे लाल, दया, अनिल शर्मा, मोहम्मद नियाज, अभिषेक, रोहित और सुभाष चंद के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से द्वारका जिले के बिंदापुर, मोहन गार्डन, डाबड़ी, छावला, द्वारका नॉर्थ, बाबा हरिदास नगर और नजफगढ़ थानों के कुल 11 मामलों का खुलासा हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप