नई दिल्ली: द्वारका उपनगरी स्थित इस्कॉन मंदिर में "वर्ल्ड हियरिंग डे" के मौके पर "फ्री हेल्थ चेक-अप" कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें जरूरतमंदों की जांच कर उन्हें मुफ्त ईयर प्रोटेक्शन डिवाइस दिया गया.
तस्वीरें द्वारका इस्कॉन मंदिर में आयोजित हेल्थ चेक-अप कैम्प की हैं, जिनमे आप देख सकते हैं कि सुनने में आ रही समस्या से जूझ रहे लोग यहां पहुंचे कर अपनी जांच करवा रहे हैं. जहां उनकी जांच के बाद उन्हें उपयुक्त हियरिंग डिवाइस उपलब्ध करवाया जा रहा है.
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाईजेशन और रैम्पो क्लिनिक के सहयोग से आयोजित इस कैम्प में लोगों की कान संबंधित समस्याओं की जांच और उपचार किया गया. डब्लूएचओ के अनुसार दुनिया के 5 प्रतिशत लोग सुनने की समस्या से पीड़ित हैं. अगर लोग सही से सुन नहीं पाएंगे तो वो सही तरीके से बोल भी नहीं पायेंगे. इसी के उपचार के लिए आज वर्ल्ड हियरिंग डे के मौके पर द्वारका इस्कॉन मंदिर में इस कैम्प का आयोजन किया गया.