ETV Bharat / state

दिल्ली: डेढ़ करोड़ की लूट का पर्दाफाश, पड़ोसी महिला समेत 4 गिरफ्तार

द्वारका पुलिस ने बिंदापुर में हुई डेढ़ करोड़ की लूट मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक महिला भी शामिल है.

पड़ोसी महिला समेत 4 गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 8:50 AM IST

नई दिल्ली: द्वारका के बिंदापुर इलाके में हुई डेढ़ करोड़ की लूट मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया था.

डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों में मास्टरमाइंड बलदेव सिंह, वीरू, सोनू और चौथी महिला है. महिला ने ही इन तीनों को घर में मोटी रकम के बारे में जानकारी दी थी.

बिंदापुर लूट के आरोपी गिरफ्तार

ऐसे दिया अंजाम

ये बदमाश घर में शीशा तोड़कर घुस गए थे और घर में मौजूद महिला और उसके भतीजे की पिटाई की. दोनों के हाथ-पैर और मुंह बांधकर वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने महिला के हाथ से कंगन और अंगूठी भी उतार ली और अलमारी से नकदी लूटकर फरार हो गए.

इस तरह हुए गिरफ्तार

मामले की जानकारी मिलने के बाद बिंदापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई और छानबीन के लिए एसीपी डाबरी विजेंद्र सिंह बिधूरी की देखरेख में टीम बनाई गई. इस टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज और जानकारी इकट्ठा करके वारदात में शामिल गैंग के मास्टर माइंड बलदेव सिंह को गिरफ्तार किया. फिर उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने वीरू और सोनू को भी अरेस्ट कर लिया.

पूछताछ में खुलासा हुआ कि पड़ोसी महिला ने ही घर में मोटी रकम होने की सूचना दी थी. उसकी जानकारी पर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस टीम ने आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है.

रकम का कुछ हिस्सा बरामद

पुलिस ने आरोपी बलदेव से 40 लाख बरामद किए हैं, जबकि सोनू से 7 लाख 50 हजार बरामद किए हैं. वारदात में इस्तेमाल गाड़ी और कुछ सोने के जेवरात भी पुलिस टीम ने बरामद किए हैं.

नई दिल्ली: द्वारका के बिंदापुर इलाके में हुई डेढ़ करोड़ की लूट मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया था.

डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों में मास्टरमाइंड बलदेव सिंह, वीरू, सोनू और चौथी महिला है. महिला ने ही इन तीनों को घर में मोटी रकम के बारे में जानकारी दी थी.

बिंदापुर लूट के आरोपी गिरफ्तार

ऐसे दिया अंजाम

ये बदमाश घर में शीशा तोड़कर घुस गए थे और घर में मौजूद महिला और उसके भतीजे की पिटाई की. दोनों के हाथ-पैर और मुंह बांधकर वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने महिला के हाथ से कंगन और अंगूठी भी उतार ली और अलमारी से नकदी लूटकर फरार हो गए.

इस तरह हुए गिरफ्तार

मामले की जानकारी मिलने के बाद बिंदापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई और छानबीन के लिए एसीपी डाबरी विजेंद्र सिंह बिधूरी की देखरेख में टीम बनाई गई. इस टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज और जानकारी इकट्ठा करके वारदात में शामिल गैंग के मास्टर माइंड बलदेव सिंह को गिरफ्तार किया. फिर उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने वीरू और सोनू को भी अरेस्ट कर लिया.

पूछताछ में खुलासा हुआ कि पड़ोसी महिला ने ही घर में मोटी रकम होने की सूचना दी थी. उसकी जानकारी पर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस टीम ने आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है.

रकम का कुछ हिस्सा बरामद

पुलिस ने आरोपी बलदेव से 40 लाख बरामद किए हैं, जबकि सोनू से 7 लाख 50 हजार बरामद किए हैं. वारदात में इस्तेमाल गाड़ी और कुछ सोने के जेवरात भी पुलिस टीम ने बरामद किए हैं.

जी

On Mon, Apr 29, 2019, 22:25 Delhi Desk <delhidesk@etvbharat.com> wrote:
वीडियो नहीं आई है. फिर से भेजें

---------- Forwarded message ---------
From: Naveen Nishchal <naveen.nishchal@etvbharat.com>
Date: Mon, Apr 29, 2019 at 7:38 PM
Subject: Story with visual....
To: Delhi Desk <delhidesk@etvbharat.com>, Delhi etvbharat <delhietvbharat@gmail.com>


FTP......Bindapur Loot Arrest.....1 File send.....
पहले की पिटाई, फिर बांधे हाथ-पैर,,,

मुंह पर लगाया टेप और लूट लिए डेढ़ करोड़ 

डकैती में महिला सहित 3 गिरफ्तार, 47.50 लाख बरामद

वारदात में इस्तेमाल कार भी जब्त

नवीन निश्चल

द्वारका डिस्टिक के बिंदापुर थाना इलाके में हुई डेढ़ करोड़ की डकैती के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों में मास्टर माइंड बलदेव सिंह, वीरू, सोनू और चौथी व महिला है, जिन्होंने इनको घर में मोटी रकम के बारे में जानकारी दी थी.

पुलिस के अनुसार 30-31 अप्रेल की रात चार बदमाश घर में शीशा तोड़कर के घुस गए थे. और फिर घर में मौजूद घर की मालकिन और उसके भतीजे की पिटाई की उनके हाथ पैर बांध दिया, टेप से उनके हाथ को जकर दिया और मुंह पर रुमाल, कपड़े बांधकर बंद कर दिया. 

फिर लेडीस के हाथ से कंगन और अंगूठी उतार लिए और घर में अलमारी चेक करके मोटी रकम लूटकर ले गए. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद बिंदापुर थाने में एफ आई आर दर्ज की गई. और मामले की छानबीन के लिए एसीपी डाबरी विजेंद्र सिंह बिधूरी की देखरेख में टीम बनाई गई. जिसमें जेल बिल रिलीज सेल के इंचार्ज मनजीत सिंह को भी लगाया गया था. फिर इस टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज और जानकारी इकट्ठा करके वारदात में शामिल गैंग की मास्टर माइंड बलदेव सिंह को गिरफ्तार किया.

फिर उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने वीरू और सोनू को भी पकड़ा. इनसे पूछताछ हुई तो पता चला है कि इस वारदात के बारे में घर में मोटी रकम है इसकी जानकारी पड़ोसी महिला ने दी थी. और उसकी जानकारी पर इस वारदात को अंजाम दिया गया था. फिर पुलिस टीम ने उस महिला को भी गिरफ्तार कर लिया.

बलदेव सिंह के लॉकर में रखे लूट के 40 लाख भी पुलिस टीम ने बरामद किया है. जबकि सोनू के पास से पुलिस टीम ने 7 लाख 50 हजार बरामद किया है वारदात में इस्तेमाल स्कोडा गाड़ी भी पुलिस टीम ने जप्त कर ली है और कुछ सोने के जेवरात भी पुलिस टीम को मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.