नई दिल्ली: द्वारका के बिंदापुर इलाके में हुई डेढ़ करोड़ की लूट मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया था.
डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों में मास्टरमाइंड बलदेव सिंह, वीरू, सोनू और चौथी महिला है. महिला ने ही इन तीनों को घर में मोटी रकम के बारे में जानकारी दी थी.
ऐसे दिया अंजाम
ये बदमाश घर में शीशा तोड़कर घुस गए थे और घर में मौजूद महिला और उसके भतीजे की पिटाई की. दोनों के हाथ-पैर और मुंह बांधकर वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने महिला के हाथ से कंगन और अंगूठी भी उतार ली और अलमारी से नकदी लूटकर फरार हो गए.
इस तरह हुए गिरफ्तार
मामले की जानकारी मिलने के बाद बिंदापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई और छानबीन के लिए एसीपी डाबरी विजेंद्र सिंह बिधूरी की देखरेख में टीम बनाई गई. इस टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज और जानकारी इकट्ठा करके वारदात में शामिल गैंग के मास्टर माइंड बलदेव सिंह को गिरफ्तार किया. फिर उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने वीरू और सोनू को भी अरेस्ट कर लिया.
पूछताछ में खुलासा हुआ कि पड़ोसी महिला ने ही घर में मोटी रकम होने की सूचना दी थी. उसकी जानकारी पर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस टीम ने आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है.
रकम का कुछ हिस्सा बरामद
पुलिस ने आरोपी बलदेव से 40 लाख बरामद किए हैं, जबकि सोनू से 7 लाख 50 हजार बरामद किए हैं. वारदात में इस्तेमाल गाड़ी और कुछ सोने के जेवरात भी पुलिस टीम ने बरामद किए हैं.