ETV Bharat / state

संगम विहार कॉलोनी में पानी की भयंकर किल्लत, महंगी दरों पर खरीदने को मजबूर लोग

तिमारपुर विधानसभा की संगम विहार कॉलोनी में पानी की समस्या के चलते लोग काफी परेशान हैं. यहां गर्मियों में पानी की भयंकर किल्लत होती है. लोग महंगी दरों पर पानी खरीदने को मजबूर है.

Drinking water problem in Delhi
पानी की समस्या
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 6:55 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में पीने के पानी की समस्या के चलते लोग काफी परेशान हैं. तिमारपुर की जनता का कहना है कि केजरीवाल सरकार लोगों को पानी देने में नाकाम साबित हो रही है. इलाके में गंदा और बदबूदार पानी आता है. जिसकी वजह से लोग उसे खाना बनाने व नहाने धोने में प्रयोग नहीं कर सकते.

संगम विहार कॉलोनी में पानी की समस्या के चलते लोग परेशान
तिमारपुर विधानसभा की संगम विहार कॉलोनी के लोगों का कहना है कि वह दशकों से इस कॉलोनी में रह रहे हैं. दिल्ली जल बोर्ड के पानी की पाइप लाइन भी यहां पर बिछी हुई है. उसके बावजूद भी लोगों को पीने के लिए पानी दिल्ली जल बोर्ड का नहीं मिल रहा है.

कांग्रेस नेता ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि सरकार पानी के नाम पर गरीब लोगों के साथ धंधा कर रही है. पहले फ्री पानी देने की बात करती है. दिल्ली की जनता पानी माफियों से महंगी दरों पर पानी खरीदने को मजबूर है. जिससे लोगों की आमदनी का बड़ा हिस्सा पानी खरीदने पर खर्च हो रहा है.

ये भी पढ़ें:-शहीद भगत सिंह ने नोएडा के इस गांव में 'असेंबली अटैक' की बनाई योजना

करीब 15 से 20 रुपये की एक बोतल है. अभी तक तो सर्दियों का मौसम था, जैसे तैसे काम चला रहे थे. लेकिन अब गर्मियां आ गई है. गर्मियों में पानी की भयंकर किल्लत होती है.

महंगी दरों पर बोतल का पानी खरीद रहे

इलाके के कांग्रेस नेता कप्तान सिंह सांगवान ने बताया कि सरकार गरीब लोगों के साथ पानी देने के नाम पर धंधा कर रही है. एक तरफ तो गरीब लोगों को फ्री में पानी देने की बात की जाती है, वहीं दूसरी ओर पानी नहीं आने के चलते लोग महंगी दरों पर बोतल का पानी खरीद रहे हैं. जिससे पानी माफियाओं का धंधा फल-फूल रहा है. पूरी तिमारपुर विधानसभा में पानी की किल्लत है और लोग काफी परेशान हैं.

वजीराबाद प्लांट से आधी दिल्ली को पीने के लिए पानी मिलता है, लेकिन तिमारपुर व वजीराबाद इलाका ही पानी को प्यासा है और यह समस्या तिमारपुर वासियों के लिए नई नहीं है.

कप्तान सिंह सांगवान, कांग्रेस नेता

वजीराबाद वाटर प्लांट से दिल्ली को मिलता है पानी

हालांकि तिमारपुर विधानसभा के विधायक दिलीप पांडे का कार्यालय भी मुखर्जी नगर इलाके के दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय में ही है. उसके बावजूद भी तिमारपुर विधानसभा की कई कॉलोनी के लोग पानी नहीं मिलने के चलते परेशान हैं. जबकि वजीराबाद के वाटर प्लांट से आधी से ज्यादा दिल्ली को पानी मिलता है ओर वजीराबाद के लोग प्यासे हैं.

ये भी पढ़ें: शौर्यगाथा : फिरोजशाह कोटला किले में बैठक से लेकर बम फेंकने तक की कहानी..

नई दिल्ली: दिल्ली में पीने के पानी की समस्या के चलते लोग काफी परेशान हैं. तिमारपुर की जनता का कहना है कि केजरीवाल सरकार लोगों को पानी देने में नाकाम साबित हो रही है. इलाके में गंदा और बदबूदार पानी आता है. जिसकी वजह से लोग उसे खाना बनाने व नहाने धोने में प्रयोग नहीं कर सकते.

संगम विहार कॉलोनी में पानी की समस्या के चलते लोग परेशान
तिमारपुर विधानसभा की संगम विहार कॉलोनी के लोगों का कहना है कि वह दशकों से इस कॉलोनी में रह रहे हैं. दिल्ली जल बोर्ड के पानी की पाइप लाइन भी यहां पर बिछी हुई है. उसके बावजूद भी लोगों को पीने के लिए पानी दिल्ली जल बोर्ड का नहीं मिल रहा है.

कांग्रेस नेता ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि सरकार पानी के नाम पर गरीब लोगों के साथ धंधा कर रही है. पहले फ्री पानी देने की बात करती है. दिल्ली की जनता पानी माफियों से महंगी दरों पर पानी खरीदने को मजबूर है. जिससे लोगों की आमदनी का बड़ा हिस्सा पानी खरीदने पर खर्च हो रहा है.

ये भी पढ़ें:-शहीद भगत सिंह ने नोएडा के इस गांव में 'असेंबली अटैक' की बनाई योजना

करीब 15 से 20 रुपये की एक बोतल है. अभी तक तो सर्दियों का मौसम था, जैसे तैसे काम चला रहे थे. लेकिन अब गर्मियां आ गई है. गर्मियों में पानी की भयंकर किल्लत होती है.

महंगी दरों पर बोतल का पानी खरीद रहे

इलाके के कांग्रेस नेता कप्तान सिंह सांगवान ने बताया कि सरकार गरीब लोगों के साथ पानी देने के नाम पर धंधा कर रही है. एक तरफ तो गरीब लोगों को फ्री में पानी देने की बात की जाती है, वहीं दूसरी ओर पानी नहीं आने के चलते लोग महंगी दरों पर बोतल का पानी खरीद रहे हैं. जिससे पानी माफियाओं का धंधा फल-फूल रहा है. पूरी तिमारपुर विधानसभा में पानी की किल्लत है और लोग काफी परेशान हैं.

वजीराबाद प्लांट से आधी दिल्ली को पीने के लिए पानी मिलता है, लेकिन तिमारपुर व वजीराबाद इलाका ही पानी को प्यासा है और यह समस्या तिमारपुर वासियों के लिए नई नहीं है.

कप्तान सिंह सांगवान, कांग्रेस नेता

वजीराबाद वाटर प्लांट से दिल्ली को मिलता है पानी

हालांकि तिमारपुर विधानसभा के विधायक दिलीप पांडे का कार्यालय भी मुखर्जी नगर इलाके के दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय में ही है. उसके बावजूद भी तिमारपुर विधानसभा की कई कॉलोनी के लोग पानी नहीं मिलने के चलते परेशान हैं. जबकि वजीराबाद के वाटर प्लांट से आधी से ज्यादा दिल्ली को पानी मिलता है ओर वजीराबाद के लोग प्यासे हैं.

ये भी पढ़ें: शौर्यगाथा : फिरोजशाह कोटला किले में बैठक से लेकर बम फेंकने तक की कहानी..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.