नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के लोग पीने के पानी को लेकर बेहद परेशान हैं. लोगों का कहना है कि अगर नगर के उगना चौक पर पीने का पानी तो आता है, लेकिन वह इतना गंदा होता है कि पीने के लायक नहीं होता. हफ्ते में एक दिन दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा पानी छोड़ा जाता है, पानी की सप्लाई सही समय पर ना आने से लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.
स्थानीय निवासियों ने बताया जो टैंकर क्षेत्र में पानी का आता है, वो बिना पैसे के नहीं आता. पैसा देने के बावजूद भी पानी की पूर्ति नहीं हो पाती, टैंकर भी सही समय पर ना आने का कारण लोगों को परेशानी होती है.
नहीं होती सुनवाई
स्थानीय निवासी नीलू ने बताया कि सड़कें ऊंची नीची होने की वजह से टैंकर सही समय पर नहीं आ पाता. दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा मीठे पानी की सप्लाई हफ्ते में सिर्फ एक ही दिन की जाती है और पानी इतना गंदा आता है कि अगर कोई उसका इस्तेमाल कर ले तो बीमार हो जाए. सभी लोग टैंकर के सहारे बैठे रहते हैं. जबकि स्थानीय निवासी मनीषा ने बताया कि जल बोर्ड को कई बार शिकायत की है पर कोई सुनवाई नहीं हुई. गंदा पानी पीने के कारण लोग बीमार पड़ जा रहे हैं. जब टैंकर पर पानी नहीं मिलता है तो, मजबूरी में सभी लोगों को सप्लाई का गंदा पानी पीकर ही गुजारा करना पड़ता है.