ETV Bharat / state

पीतमपुरा: दिव्यांग महिला ने RWA पर लगाए गंभीर आरोप - rwa

दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक बुजुर्ग दिव्यांग महिला से पड़ोसियों और आरडब्ल्यूए के अधिकारियों ने बदसलूकी की है. महिला का आरोप है कि रैम्प बनाने के बदले उनसे पैसे की मांग की गई.

पीतमपुरा में दिव्यांग महिला से बदसुलकी
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 8:26 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 9:05 PM IST

नई दिल्ली: दिव्यांग होना और समाज के तानेबाने का सामना करना आज के समय में दिव्यांग लोगों के लिए बड़ी चुनौती है. ताजा मामला राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके का है.

पीतमपुरा में दिव्यांग महिला से बदसलूकी

एक बुजुर्ग दिव्यांग महिला ने अपने पड़ोसियों और आरडब्ल्यूए के लोगों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. दरअसल दिव्यांग महिला ने अपने घर के बाहर व्हीलचेयर रखने के लिए छोटा-सा कमरा बना लिया था.

पड़ोस और आरडब्ल्यूए के रहने वाले लोगों को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने इसे तुड़वा दिया. पीड़ित महिला ने आरडब्ल्यूए के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि जब उनसे रैम्प बनाने और बाहर एक कमरा बनाने की बात कही तो उनसे पैसे मांगे गए.

नई दिल्ली: दिव्यांग होना और समाज के तानेबाने का सामना करना आज के समय में दिव्यांग लोगों के लिए बड़ी चुनौती है. ताजा मामला राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके का है.

पीतमपुरा में दिव्यांग महिला से बदसलूकी

एक बुजुर्ग दिव्यांग महिला ने अपने पड़ोसियों और आरडब्ल्यूए के लोगों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. दरअसल दिव्यांग महिला ने अपने घर के बाहर व्हीलचेयर रखने के लिए छोटा-सा कमरा बना लिया था.

पड़ोस और आरडब्ल्यूए के रहने वाले लोगों को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने इसे तुड़वा दिया. पीड़ित महिला ने आरडब्ल्यूए के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि जब उनसे रैम्प बनाने और बाहर एक कमरा बनाने की बात कही तो उनसे पैसे मांगे गए.

Intro:Northwest delhi,

Location - pritampura..

बाईट - विकलांग महिला उषा जैन ।

स्टोरी.... विकलांग होना और समाज के तानेबाने का सामना करना आज के समय मे विकलांग लोगों के लिए बड़ी चुनौती है । वह भी जब कोई महिला 100% विकलांग हो उसके लिए जीवन बड़ा ही चुनौतीपूर्ण हो जाता है ।
उससे भी ज्यादा संघर्षपूर्ण है इस समाज में जीना | जहाँ समाज के ही लोग उन्हें परेशान करते है । ताज़ा मामला राजधानी के प्रीतम पूरा इलाके का है । जहाँ एक बुजुर्ग और विकलांग महिला से उनके पड़ोस और आरडब्लूए के लोगों ने बदसलूकी की | विकलांग महिला की एक छोटी सी इच्छा समाज की अवधारणा के आगे उस वक्त बेबस हो गयी जब महिला ने अपने घर के बाहर छोटा सा कमरा बना लिया । ताकि अपनी व्हीलचेयर को उस कमरे में रख सके | लेकिन उसी पड़ोस और आरडब्लूए के रहने वाले लोगों को ये बात नागवार गुजरी और उन्होने इसे तुड़वा दिया |Body:देश में विकलांग की स्थिति किसी से नहीं छुपी परन्तु इंसानियत को झकझोर देने वाली ये तस्वीरें राजधानी दिल्ली की है | जिसे देख व सुनकर इंसान गर्दन भी एक वक्त ले लिए शर्म के मारे निचे झुक जाएगी | जरा गौर से देखिये इन विकलांग महिला को जो सौ प्रतिशत विकलांग है इनके दोनों पैर नहीं है एक हाथ में मात्र तीन उँगलियाँ है |
इस विक्लांग महिला की मात्र एक छोटी सी इच्छा थी की घर के बाहर एक छोटे से कमरे में इन्हे व्हील चेयर रखनी था । जो पड़ोस और आरडब्लूए के लोगों को नागवार गुजरी । उन्होंने घर के बाहर बनाये छोटे से कमरे को यह बताते हुए तोड़ दिया की वो अवैध है । बाहर खड़ी कार के शीशे भी तोड़ दिए | और सबसे शर्मनाक बात तो यह है की उनकी व्हीलचेयर भी कमरे से बाहर निकालकर फेंक दिया |

अब ये लाचार महिला करे तो करे क्या | आखिर किसके पास गुहार लगाए जब आरडब्लूए के पदाधिकारी ही अपनी आँख और कान बंद कर चुके है | महिला का कहना है की उसके पास दूसरी नई व्हीलचेयर है परन्तु उसे घर से बाहर निकालने में वो असमर्थ है | जिसके कारण वो अपने महत्वपूर्ण व घरेलु कार्य भी नहीं कर पा रही | लाचार महिला की मांग थी की घर एक बाहर रैंप बनाया जाए ताकि व्हीलचेयर लाने ले जाने में आसानी हो | पीड़ित महिला ने आरडब्लूए के अधिकारियों पर आरोप लगते हुए कहा की जब उनसे रैम्प बनाने और बाहर एक कमरा बनाने की बात कही तो उनसे पैसे मांगे गए ।Conclusion:यदि महिला के आरोप सही है तो ये एक गंभीर मामला है जो सवाल उठता है की भ्र्ष्टाचार की जड़ें क्या इतनी फ़ैल चुकी है की इंसानियत भी खत्म हो गयी |

Last Updated : Jul 18, 2019, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.