नई दिल्ली: दिव्यांग होना और समाज के तानेबाने का सामना करना आज के समय में दिव्यांग लोगों के लिए बड़ी चुनौती है. ताजा मामला राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके का है.
एक बुजुर्ग दिव्यांग महिला ने अपने पड़ोसियों और आरडब्ल्यूए के लोगों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. दरअसल दिव्यांग महिला ने अपने घर के बाहर व्हीलचेयर रखने के लिए छोटा-सा कमरा बना लिया था.
पड़ोस और आरडब्ल्यूए के रहने वाले लोगों को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने इसे तुड़वा दिया. पीड़ित महिला ने आरडब्ल्यूए के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि जब उनसे रैम्प बनाने और बाहर एक कमरा बनाने की बात कही तो उनसे पैसे मांगे गए.