नई दिल्ली : नॉर्थ MCD की शिकायत पर गुरूवार को राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. रोहिणी एसडीएम मीना त्यागी ने विशेष अभियान के तहत प्रशासन की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा.
रोहिणी एसडीएम मीना त्यागी ने सुल्तान पुरी के अतिक्रमण वाले इलाके में बुलडोजर चलवा कर सरकारी जमान को अतिक्रमण मुक्त कराया. प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में हलचल मच गई. इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. इस बारे में जानकारी देते हुए रोहिणी एसडीएम मीना त्यागी ने बताया कि एमसीडी ने अवैध अतिक्रमण को लेकर कई बार शिकायत दी गई थी, जिसमें बताया गया था कि क्षेत्र में सार्वजनिक प्रॉपर्टी पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है. सार्वजनिक प्रॉपर्टी पर हो रहे कब्जे को लेकर MCD ने जिला प्रशासन से मदद मांगी थी. जिसके बाद अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें- मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल बोले- अतिक्रमण के लिए दिल्ली पुलिस जिम्मेदार
अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि अतिक्रमण को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके. SDM मीना त्यागी ने बताया कि इस अभियान में विशेष रूप से जो नए अतिक्रमण हो रहे हैं उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. इसके अलावा SDM ने लोगों से भी अपील की कि क्षेत्र के लोग भी इस पर ध्यान दें और अपने आस पास किसी भी तरह का अतिक्रमण न होने दें.