नई दिल्ली: रोहिणी स्थित सेक्टर 20 में स्कूल के पास सड़क पर पसरी गंदगी (Dirt near school in Rohini Sector 20) से छात्रों काे परेशानी हा रही है. इस सड़क से रोजाना छात्र गुजरते हैं. सड़क पर पसरी गंदगी से बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है. छात्रों के अभिभावकों का कहना है कि, रोड पर लगे कूड़े के ढेर से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैलती हैं.
अभिभावकों का यह भी कहना है कि, इस ओर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं स्कूली छात्रों का कहना है कि, स्कूल के बाहर काफी लंबे समय से गंदगी (Dirt near school in Rohini) पसरी है. स्कूल प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इस बारे में जब स्कूल के प्रिंसिपल से बात करने की काेशिश की गयी ताे वो कैमरे के सामने बात करने से बचते नज़र आए. अभिभावकों ने प्रशासन से जल्द सफाई की व्यवस्था करने की मांग की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप