नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में रहने वाले दिल्ली सरकार के सूचना एवं प्रसार निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर नलिन चौहान अपने घर से बीते गुरुवार अचानक गायब हो गए. नलिन चौहान घर से जाते समय अपना मोबाइल फोन भी छोड़कर गए. नलिन चौहान का कोरोना संक्रमण के चलते इलाज चल रहा था और लंबे समय से होम आइसोलेशन में थे.
नलिन चौहान अपने घर से बाहर टहलने के लिए गए और वापस नहीं लौटे. पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली है और गुमशुदा नलिन चौहान की तलाश कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नलिन बीते गुरुवार करीब 11 बजे अपने घर से बाहर गए और उसके बाद घर नहीं आये.
कोरोना से थे संक्रमित
परिवार ने अपने आधार पर उनकी तलाश भी की, लेकिन कही भी उनका सुराग नहीं मिला. वे लंबे समय से कोरोना संक्रमित थे और उनका इलाज चल रहा था, लेकिन उसके बाद भी वह होम आइसोलेशन में थे और लंबे समय से बीमार होने के चलते मानसिक तनाव से भी जूझ रहे थे.
उन्होंने जाने से पहले एक नोट भी छोड़ा है, जिसमें अपने घर से जाने के बारे में भी कुछ लिखा हुआ है. पुलिस परिवार की मदद से उनकी तलाश के लिए सोसायटी में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. अभीतक उनका कोई सुराग नहीं लगा है.
सिक्योरिटी गार्ड से थोड़ी देर में लौटने की कही थी बात
परिवार ने बताया कि नलिन चौहान घर से बाहर जाते समय सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड को वापस थोड़ी देर में आने की बात कह कर राजपुर रोड से तीस हजारी कोर्ट की ओर गए थे. लेकिन वापस नहीं आए. हालांकि परिवार ने किसी मानसिक तनाव और नोट छोड़े जाने के बारे में मना किया है.
तलाश के बाद होगा साफ
नलिन चौहान दिल्ली के सूचना एवं प्रसार निदेशालय में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर काम कर रहे थे. जिनकी गुमसुदगी की शिकायत पुलिस ने दर्ज कर ली है और तलाश भी कर रही है. अब उनके साथ कोई घटना घटी है या किसी तनाव और पारिवारिक झगड़े के चलते घर से गायब हुए हैं. यह उनकी तलाश के बाद ही साफ हो पाएगा.