ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस के जवान ने की खुदकुशी, घर में पंखे से लटका मिला शव

दिल्ली पुलिस के जवान ने फंखे से लटककर की खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम परिक्षित ढाका है. उसकी तैनाती सेंट्रल जोन में पीसीआर में चल रही थी.

burari police
बुराड़ी पुलिस
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 4:21 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके की लक्ष्मी विहार कॉलोनी में रह रहे दिल्ली पुलिस के जवान ने फंखे से लटककर की खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम परिक्षित ढाका है. उसकी तैनाती सेंट्रल जोन में पीसीआर में चल रही थी.

घटना की सूचना बुराड़ी थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मोर्चरी में भेज दिया है. फिलहाल पुलिस परिवार से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच कर रही है.


पत्नी को ड्यूटी छोड़ने के बाद घर आकर की खुदकुशी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दिल्ली पुलिस में 2018 बैच का कॉन्स्टेबल था. वह मूल रूप से यूपी के बागपत जिले के ढिकोली गांव का रहने वाला था. मृतक की पत्नी भी दिल्ली पुलिस में पीसीआर विभाग में तैनात हैं.

सुबह के समय मृतक अपनी पत्नी को ड्यूटी छोड़ने के लिए गया था, जिसके बाद करीब 10:00 बजे मृतक की पत्नी ने किसी काम से अपने पति को फोन किया. पति द्वारा कई बार फोन नहीं उठाने पर मृतक की पत्नी ने अपने परिजनों को फोन किया, जो लक्ष्मी विहार कॉलोनी में ही रहते हैं. जब उन्होंने घर जाकर देखा तो परीक्षित ढाका चुन्नी के फंदे से पंखे पर लटका हुआ था.



मानसिक तनाव की वजह से था परेशान

बताया जा रहा है कि मृतक परीक्षित ढाका की शादी फरवरी 2020 में हुई थी. जिसके बाद वह बुराड़ी इलाके में रहने लगा और पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव की वजह से परेशान था.



पुलिस कर रही है मामले की जांच

फिलहाल बुराड़ी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. दोनों पक्षों से पूछताछ के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार परीक्षित ढाका ने खुदकुशी क्यों की? क्या वह पिछले लंबे समय से मानसिक तनाव में था या कोई परिवारिक कलह है जिसकी वजह से आज परीक्षित ने मौत को गले लगा लिया.

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके की लक्ष्मी विहार कॉलोनी में रह रहे दिल्ली पुलिस के जवान ने फंखे से लटककर की खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम परिक्षित ढाका है. उसकी तैनाती सेंट्रल जोन में पीसीआर में चल रही थी.

घटना की सूचना बुराड़ी थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मोर्चरी में भेज दिया है. फिलहाल पुलिस परिवार से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच कर रही है.


पत्नी को ड्यूटी छोड़ने के बाद घर आकर की खुदकुशी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दिल्ली पुलिस में 2018 बैच का कॉन्स्टेबल था. वह मूल रूप से यूपी के बागपत जिले के ढिकोली गांव का रहने वाला था. मृतक की पत्नी भी दिल्ली पुलिस में पीसीआर विभाग में तैनात हैं.

सुबह के समय मृतक अपनी पत्नी को ड्यूटी छोड़ने के लिए गया था, जिसके बाद करीब 10:00 बजे मृतक की पत्नी ने किसी काम से अपने पति को फोन किया. पति द्वारा कई बार फोन नहीं उठाने पर मृतक की पत्नी ने अपने परिजनों को फोन किया, जो लक्ष्मी विहार कॉलोनी में ही रहते हैं. जब उन्होंने घर जाकर देखा तो परीक्षित ढाका चुन्नी के फंदे से पंखे पर लटका हुआ था.



मानसिक तनाव की वजह से था परेशान

बताया जा रहा है कि मृतक परीक्षित ढाका की शादी फरवरी 2020 में हुई थी. जिसके बाद वह बुराड़ी इलाके में रहने लगा और पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव की वजह से परेशान था.



पुलिस कर रही है मामले की जांच

फिलहाल बुराड़ी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. दोनों पक्षों से पूछताछ के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार परीक्षित ढाका ने खुदकुशी क्यों की? क्या वह पिछले लंबे समय से मानसिक तनाव में था या कोई परिवारिक कलह है जिसकी वजह से आज परीक्षित ने मौत को गले लगा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.