नई दिल्ली: पुलिस ने गुरुवार शाम को निरंकारी मैदान को प्रदर्शनकारियों से खाली करा लिया. पुलिस ने एहतियातन 15 किसानों को हिरासत में भी लिया है.
रामलीला आने की जिद कर रहे थे किसान
नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान सिंघु और टिकरी बार्डर पर बैठकर रामलीला मैदान जाने की जिद कर रहे थे. तब दिल्ली पुलिस ने समझौते के तहत उन्हें आने निरंकारी मैदान पर प्रदर्शन करने की इजाजत दी थी. हालांकि एक हजार के करीब किसान ट्रैक्टर ट्राली के साथ मैदान पर आए भी लेकिन अन्य किसान प्रदर्शनकारियों ने यहां आने से मना कर दिया.
धरना स्थल कराया खाली
करीब डेढ़ माह से यहां पर किसान रह रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे उनकी संख्या कम होती जाती रही थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को 45 के आसपास किसान मौजूद थे, जिसमें से 30 खुद ही सिंघु बार्डर की तरफ चले गए, लेकिन अन्य 15 को पुलिस ने एहतियातन हिरासत में ले लिया और मैदान को पूरी तरह से खाली करा दिया. हालांकि अभी भी मैदान के चारों तरफ दिल्ली पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात की गई हैं.