नई दिल्ली: जामिया हिंसा और जाफराबाद में पत्थरबाजी के बाद दिल्ली पुलिस ने बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में पैदल मार्च किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील कि की अफवाहों से बचें और शांति बनाए रखें. इलाके के गणमान्य और मौजूद लोगों से पुलिस के अधिकारियों ने मुलाकात की और उन्हें किसी भी अफवाह में न पड़ने की सलाह दी.
पुलिस लगातार कर रही है प्रयास
ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह ने बताया कि लोगों में कॉन्फिडेंस बिल्डप करने के लिए और फैल रहे अफवाहों को खत्म करने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है, और इसके लिए सेंसेटिव एरिया में पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.
रयूमर से बचने की दी सलाह
इसके सकारात्मक परिणाम भी आ रहे हैं. लोगों को बताया जा रहा है किसी भी तरह की कोई भी रयूमर से बचें और कोई भी शंका हो तुरंत पुलिस से संपर्क करें पुलिस उनके साथ है.