ETV Bharat / state

कुदकर खुदकुशी करने जा रहे युवक को दिल्ली पुलिस के जवानों ने बचाया, देखें वीडियो

दिल्ली पुलिस के दो जवानों ने अपनी बुद्धि का परिचय देते हुए आत्महत्या कर रहे एक युवक की जान बचाई. जो फ्लाईओवर की दीवार से नीचे की तरफ लटका हुआ था.

author img

By

Published : Apr 17, 2020, 3:26 PM IST

Two young Delhi Police rescued a suicide boy
आत्महत्या करने की कोशिश

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को लेकर किए गए लॉकडाउन के बीच एक तरफ जहां देश भर की पुलिस लोगों की तरह तरह से मदद कर रही है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली की मंगोलपुरी थाना पुलिस के 2 जवानों ने आउटर रिंग रोड स्थित फ्लाईओवर से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले एक युवक की जान बचाई है और यह दोनों ही पुलिसकर्मी उसके लिए देवदूत साबित हुए हैं. युवक को दोनों पुलिसकर्मियों ने सकुशल बचा लिया है.

युवक ने की आत्महत्या करने की कोशिश

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार की रात को मंगोलपुरी थाना इलाके के आउटर रिंग रोड स्थित वेस्ट एनक्लेव चौक पर बने एलिवेटेड फ्लाईओवर पर गश्त कर रहे मंगोलपुरी थाने के दो कॉन्स्टेबल जयप्रकाश और धीरज को एक व्यक्ति के चिल्लाने और रोने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद दोनों ने जब आसपास देखा तो फ्लाईओवर की दीवार से नीचे की तरफ एक व्यक्ति लटका हुआ था. जिसे दोनों पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए बहादुरी के साथ काफी मशक्कत के बाद उसे ऊपर खींच कर आखिरकार उसकी जान बचा ली और इसी बीच नीचे खड़े लोगों ने यह सारी घटना अपने कैमरे में भी कैद कर ली और इसका वीडियो बना लिया.

वहीं दोनों पुलिसकर्मियों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए वहां से निकल रहे एमसीडी के ट्रक को फ्लाईओवर के नीचे खड़ा रहने को कहा ताकि लटके हुए युवक को बचाने के दौरान उनका हाथ फिसल भी जाए तो युवक सड़क पर गिरने की बजाय कूड़े के ट्रक में गिरे ताकि उसकी जान बच सकें.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं बचाए गए युवक का नाम हरजीत सिंह है, जोकि दिल्ली के तिलक नगर इलाके का रहने वाला है. बहरहाल मंगोलपुरी थाना पुलिस के दोनों जवानों का यह काम जितना सहासिक है, उससे कहीं ज्यादा प्रशंसनीय भी है. अब ऐसे में दिल्ली पुलिस का एक और मानवीय चेहरा सामने आया है और यह दोनों पुलिसकर्मी आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक के लिए किसी देवदूत से कम नहीं है. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को लेकर किए गए लॉकडाउन के बीच एक तरफ जहां देश भर की पुलिस लोगों की तरह तरह से मदद कर रही है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली की मंगोलपुरी थाना पुलिस के 2 जवानों ने आउटर रिंग रोड स्थित फ्लाईओवर से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले एक युवक की जान बचाई है और यह दोनों ही पुलिसकर्मी उसके लिए देवदूत साबित हुए हैं. युवक को दोनों पुलिसकर्मियों ने सकुशल बचा लिया है.

युवक ने की आत्महत्या करने की कोशिश

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार की रात को मंगोलपुरी थाना इलाके के आउटर रिंग रोड स्थित वेस्ट एनक्लेव चौक पर बने एलिवेटेड फ्लाईओवर पर गश्त कर रहे मंगोलपुरी थाने के दो कॉन्स्टेबल जयप्रकाश और धीरज को एक व्यक्ति के चिल्लाने और रोने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद दोनों ने जब आसपास देखा तो फ्लाईओवर की दीवार से नीचे की तरफ एक व्यक्ति लटका हुआ था. जिसे दोनों पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए बहादुरी के साथ काफी मशक्कत के बाद उसे ऊपर खींच कर आखिरकार उसकी जान बचा ली और इसी बीच नीचे खड़े लोगों ने यह सारी घटना अपने कैमरे में भी कैद कर ली और इसका वीडियो बना लिया.

वहीं दोनों पुलिसकर्मियों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए वहां से निकल रहे एमसीडी के ट्रक को फ्लाईओवर के नीचे खड़ा रहने को कहा ताकि लटके हुए युवक को बचाने के दौरान उनका हाथ फिसल भी जाए तो युवक सड़क पर गिरने की बजाय कूड़े के ट्रक में गिरे ताकि उसकी जान बच सकें.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं बचाए गए युवक का नाम हरजीत सिंह है, जोकि दिल्ली के तिलक नगर इलाके का रहने वाला है. बहरहाल मंगोलपुरी थाना पुलिस के दोनों जवानों का यह काम जितना सहासिक है, उससे कहीं ज्यादा प्रशंसनीय भी है. अब ऐसे में दिल्ली पुलिस का एक और मानवीय चेहरा सामने आया है और यह दोनों पुलिसकर्मी आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक के लिए किसी देवदूत से कम नहीं है. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.