नई दिल्लीः लॉकडाउन के बीच दिल्ली पुलिस अपने काम में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. सड़कों पर तो बैरिकेड लगा कर चैकिंग करने के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की नजर अब रेलवे ट्रैक पर भी रहेगी. डीसीपी डॉ. एकोन के निर्देश पर मुंडका एसएचओ सुरेंद्र सिंह संधू की टीम रेलवे ट्रैक पर फुट पेट्रोलिंग करती नजर आई. पुलिस ध्यान रख रही है कि कोई भी व्यक्ति इस रास्ते का तो इस्तेमाल न करें.
चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही नजर
पुलिस को शक है कि जगह-जगह बैरिकेड लगने की वजह से संभव है कि कुछ लोग आने-जाने के लिए रेलवे ट्रैक्स का भी इस्तेमाल करने लगे. दिल्ली पुलिस इस लॉकडाउन के बीच किसी भी तरह की ढील नहीं देना चाहती है. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए दिल्ली पुलिस ने पहले बैरिकेड लगा कर चैकिंग शुरू की फिर ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी गई और अब रेल की पटरियों पर भी पेट्रोलिंग करने उतर गई है.
लॉकडाउन में पुलिस पूरी तरह सतर्क
यह पहली बार देखने को मिला है कि जब पुलिस रोड और अन्य जगहों को छोड़ कर रेलवे ट्रैक पर पैट्रोलिंग कर रही हो. इससे लॉकडाउन में पुलिस की गंभीरता और सतर्कता का अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस किस तरह अपनी ड्यूटी के प्रति जागरूक है. वहीं दिल्ली पुलिस यह चाहती है कि लोग घरों में रह कर ही अपनी और अपने परिवार को सुरक्षित रखें.