ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने बरती सख्ती, मास्क न पहनने वालों का काटा चालान - दिल्ली न्यूज

अब दिल्ली में सड़कों पर बिना मास्क के निकलने वाले सावधान हो जाएं. दिल्ली पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है. इसी क्रम में दिल्ली के केशवपुरम इलाके में बुधवार को उत्तरी पश्चिमी जिले की पुलिस ने अभियान चलाकर मास्क न पहनने वालों का चालान काटा.

delhi police invoice for not wearing mask at keshavpuram
दिल्ली पुलिस मास्क न पहनने वालों का काट रही चालान
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 10:06 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मास्क न पहनने वाले और कोरोना नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्ती बरत रही है. अब दिल्ली में सड़कों पर मास्क न पहनने पर पुलिस 500-1000 हजार रुपये का चालान काट रही है.

इसी कड़ी में बुधवार को केशवपुरम इलाके में उत्तरी पश्चिमी जिले की पुलिस ने साझा अभियान चलाया. जिसमें बिना मास्क पहने वाहन चला रहे लोगों का चालान काटा और उन्हें पुलिस ने मास्क बांटे. साथ ही शपथ भी दिलाई कि जब तक कोरोना महामारी का प्रकोप है, बिना मास्क के बाहर न निकलें.

लोग कर रहे लापरवाही


इस अभियान में केशवपुरम, आदर्श नगर और शालीमार बाग थाने के एसएचओ व खुद उत्तरीपश्चिमी जिले की डीसीपी विजयन्ता आर्य ओर एडिशनल डीसीपी बिजेंद्र यादव भी मौजूद रहे.

जिनकी सुपरविजन में यह अभियान चलाया गया. पुलिस, डॉक्टर ओर समाज सेवी संस्थाएं लोगों से समय-समय पर खुद और परिवार के बचाव के लिए अपील कर रही है. लेकिन उसके बावजूद भी लोग लापरवाही बरतने से गुरेज नहीं खा रहे हैं.



चालान से बचने के लिए झूठ का सहारा


इसके लिए आज दिल्ली पुलिस ने अभियान चलाया, जिसमें बिना मास्क पहने लोगों का चालान काटा और उन्हें जागरूक कर मास्क वितरित किए. लेकिन लोगों ने अपने बचाव में अलग-अलग तरह की दलील भी दी और चालान से बचने के लिए झूठ का सहारा भी लेते हुए नजर आए.

इसके बावजूद पुलिस ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस तरह का अभियान को चलाया और समय-समय पर ये अभियान चलाकर लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक किया.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मास्क न पहनने वाले और कोरोना नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्ती बरत रही है. अब दिल्ली में सड़कों पर मास्क न पहनने पर पुलिस 500-1000 हजार रुपये का चालान काट रही है.

इसी कड़ी में बुधवार को केशवपुरम इलाके में उत्तरी पश्चिमी जिले की पुलिस ने साझा अभियान चलाया. जिसमें बिना मास्क पहने वाहन चला रहे लोगों का चालान काटा और उन्हें पुलिस ने मास्क बांटे. साथ ही शपथ भी दिलाई कि जब तक कोरोना महामारी का प्रकोप है, बिना मास्क के बाहर न निकलें.

लोग कर रहे लापरवाही


इस अभियान में केशवपुरम, आदर्श नगर और शालीमार बाग थाने के एसएचओ व खुद उत्तरीपश्चिमी जिले की डीसीपी विजयन्ता आर्य ओर एडिशनल डीसीपी बिजेंद्र यादव भी मौजूद रहे.

जिनकी सुपरविजन में यह अभियान चलाया गया. पुलिस, डॉक्टर ओर समाज सेवी संस्थाएं लोगों से समय-समय पर खुद और परिवार के बचाव के लिए अपील कर रही है. लेकिन उसके बावजूद भी लोग लापरवाही बरतने से गुरेज नहीं खा रहे हैं.



चालान से बचने के लिए झूठ का सहारा


इसके लिए आज दिल्ली पुलिस ने अभियान चलाया, जिसमें बिना मास्क पहने लोगों का चालान काटा और उन्हें जागरूक कर मास्क वितरित किए. लेकिन लोगों ने अपने बचाव में अलग-अलग तरह की दलील भी दी और चालान से बचने के लिए झूठ का सहारा भी लेते हुए नजर आए.

इसके बावजूद पुलिस ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस तरह का अभियान को चलाया और समय-समय पर ये अभियान चलाकर लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.