नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मास्क न पहनने वाले और कोरोना नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्ती बरत रही है. अब दिल्ली में सड़कों पर मास्क न पहनने पर पुलिस 500-1000 हजार रुपये का चालान काट रही है.
इसी कड़ी में बुधवार को केशवपुरम इलाके में उत्तरी पश्चिमी जिले की पुलिस ने साझा अभियान चलाया. जिसमें बिना मास्क पहने वाहन चला रहे लोगों का चालान काटा और उन्हें पुलिस ने मास्क बांटे. साथ ही शपथ भी दिलाई कि जब तक कोरोना महामारी का प्रकोप है, बिना मास्क के बाहर न निकलें.
लोग कर रहे लापरवाही
इस अभियान में केशवपुरम, आदर्श नगर और शालीमार बाग थाने के एसएचओ व खुद उत्तरीपश्चिमी जिले की डीसीपी विजयन्ता आर्य ओर एडिशनल डीसीपी बिजेंद्र यादव भी मौजूद रहे.
जिनकी सुपरविजन में यह अभियान चलाया गया. पुलिस, डॉक्टर ओर समाज सेवी संस्थाएं लोगों से समय-समय पर खुद और परिवार के बचाव के लिए अपील कर रही है. लेकिन उसके बावजूद भी लोग लापरवाही बरतने से गुरेज नहीं खा रहे हैं.
चालान से बचने के लिए झूठ का सहारा
इसके लिए आज दिल्ली पुलिस ने अभियान चलाया, जिसमें बिना मास्क पहने लोगों का चालान काटा और उन्हें जागरूक कर मास्क वितरित किए. लेकिन लोगों ने अपने बचाव में अलग-अलग तरह की दलील भी दी और चालान से बचने के लिए झूठ का सहारा भी लेते हुए नजर आए.
इसके बावजूद पुलिस ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस तरह का अभियान को चलाया और समय-समय पर ये अभियान चलाकर लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक किया.