नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली सहित समस्त भारतवर्ष में कोरोना वायरस का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी दिल्ली में अगर आंकड़ों की बात की जाए कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 1.5 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि कंटेनमेंट जोन की बात करें, तो पुराने समाप्त हो रहे हैं और नए कंटेनमेंट जोन भी सामने आ रहे हैं.
तमाम कंटेनमेंट जोन में सिविल डिफेंस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के विजय विहार में भी देखने को मिल रहा है. जहां कंटेनमेंट जोन की संख्या में कमी होती नहीं दिख रही है और दिल्ली के सिविल डिफेंस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात नजर आ रहे हैं.
लॉकडाउन के बाद से लगातार ड्यूटी दे रहे हैं जवान
गौरतलब है कि सिविल डिफेंस के जवान लॉकडाउन के बाद से लगातार अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान ये जवान राशन वितरण केंद्र पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ व्यवस्थित करने में अपनी भूमिका निभा रहे थे. लॉकडाउन समाप्त होने के बाद अब यही जवान कंटेनमेंट जोन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
ड्यूटी दे रहे सिविल डिफेंस के जवानों का कहना है कि वह पूरी सावधानी और जिम्मेदारी के साथ अपनी सेवा दे रहे हैं. हालांकि ड्यूटी के दौरान इन जवानों को कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन बावजूद इसके इन सभी चुनौतियों का सामना करते हुए ये जवान अपनी ड्यूटी दे रहे हैं.