ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल अमित की मौत, अभी तक नहीं आई है कोरोना टेस्ट रिपोर्ट

भारत नगर थाना में तैनात दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल अमित की सांस लेने में तकलीफ होने के चलते मौत हो गई. कोरोना के शक के चलते उन्होंने अपना परीक्षण कराया था, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है.

Delhi Police Constable Amit
दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल अमित
author img

By

Published : May 6, 2020, 10:11 AM IST

Updated : May 26, 2020, 4:12 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर थाना के कॉन्स्टेबल अमित की मौत हो गई. उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी. जिसकी वजह से उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, हालांकि अभी रिपोर्ट नहीं आई है. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो ये दिल्ली पुलिस के किसी कर्मी की कोरोना के कारण मौत वाला पहला मामला होगा.

31 साल के कॉन्स्टेबल अमित, भारत नगर थाने में तैनात थे. वो सोनीपत के रहने वाले थे और थाने के डाक विभाग में कार्यरत थे. लॉकडाउन के चलते वो अपने घर सोनीपत में ही फंस गए थे और मेल से ही अपना काम कर रहे थे. जरूरत पड़ने पर ही वो कभी भारत नगर थाने, तो कभी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट, कमला मार्केट थाने में क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो में आते-जाते थे.

सांस लेने में थी तकलीफ

अमित ने दो दिन पहले ही ड्यूटी ज्वॉइन की थी, जिसके बाद से उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. कॉन्स्टेबल अमित ने इलाके के दीपचंद बंधु, रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल सहित आसपास के कई अस्पतालों में चेकअप कराया. सभी ने तबीयत ठीक होने की बात कहकर उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं किया.

कोरोना के शक में कराया टेस्ट

अमित को खुद के कोरोना संक्रमित होने का शक हुआ, तो उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया. हालांकि अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है. सोमवार रात कॉन्स्टेबल अमित को सांस लेने में ज्यादा तकलीफ हुई. उनके साथी उन्हें इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही अमित ने दम तोड़ दिया.

अभी तक मृतक कॉन्स्टेबल अमित की कोरोना संक्रमण जांच की रिपोर्ट नहीं आई है. कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी.

नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर थाना के कॉन्स्टेबल अमित की मौत हो गई. उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी. जिसकी वजह से उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, हालांकि अभी रिपोर्ट नहीं आई है. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो ये दिल्ली पुलिस के किसी कर्मी की कोरोना के कारण मौत वाला पहला मामला होगा.

31 साल के कॉन्स्टेबल अमित, भारत नगर थाने में तैनात थे. वो सोनीपत के रहने वाले थे और थाने के डाक विभाग में कार्यरत थे. लॉकडाउन के चलते वो अपने घर सोनीपत में ही फंस गए थे और मेल से ही अपना काम कर रहे थे. जरूरत पड़ने पर ही वो कभी भारत नगर थाने, तो कभी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट, कमला मार्केट थाने में क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो में आते-जाते थे.

सांस लेने में थी तकलीफ

अमित ने दो दिन पहले ही ड्यूटी ज्वॉइन की थी, जिसके बाद से उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. कॉन्स्टेबल अमित ने इलाके के दीपचंद बंधु, रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल सहित आसपास के कई अस्पतालों में चेकअप कराया. सभी ने तबीयत ठीक होने की बात कहकर उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं किया.

कोरोना के शक में कराया टेस्ट

अमित को खुद के कोरोना संक्रमित होने का शक हुआ, तो उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया. हालांकि अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है. सोमवार रात कॉन्स्टेबल अमित को सांस लेने में ज्यादा तकलीफ हुई. उनके साथी उन्हें इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही अमित ने दम तोड़ दिया.

अभी तक मृतक कॉन्स्टेबल अमित की कोरोना संक्रमण जांच की रिपोर्ट नहीं आई है. कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी.

Last Updated : May 26, 2020, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.