नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में मास्क न लगाने वालों पर 500 से बढ़ाकर 2000 रुपए का जुर्माना कर दिया है. सरकार के इस फैसले के बाद ईटीवी भारत जनता के बीच पहुंचा और जानी दिल्लीवासियों की राय. सोशल डिस्टेंसिंग की बात हो या फिर मास्क लगाने की, समय-समय पर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने की खबरें सामने आती रहती हैं. बावजूद इसके दिल्ली में लोग इस महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
इस संबंध में दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने भी दिल्लीवासियों से खासतौर पर अपील की है कि कोरोना नियमों को हलके में न लें और जरूरी हो तभी बाहर निकलें. दिल्ली पुलिस आयुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें और भीड़ भाड़ वाले एरिया मे जाने से बचें.
मास्क पहनने में की लापरवाही करने पर करनी होगी जेब ढीली
दूसरी ओर दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद दिल्लीवासियों में भी अलग-अलग राय देखने को मिल रही है. कुछ इस फैसले का समर्थन भी कर रहे हैं, तो कुछ इस फैसले पर सरकार को जमकर कोस भी रहे हैं. दिल्ली सरकार के इस फैसले पर हमने जाना जनता का हाल कि दिल्ली की जनता इस मुद्दे पर क्या कहती है. हालांकि इस मुद्दे पर दिल्लीवासियों की मिलीजुली राय देखने को मिली.
बहरहाल दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली में जो भी अब मास्क को लेकर लापरवाही बरतेगा, उसे अब पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. लिहाजा अब देखना होगा कि दिल्ली सरकार के इस फैसले का असर दिल्लीवासियों पर कितना पड़ने वाला है. साथ ही देखना यह भी लाजिमी होगा कि क्या इससे दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर कितना अंकुश लगेगा.