ETV Bharat / state

24 घंटे के अंदर ठक-ठक गैंग के दो लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस को ठक ठक गैंग के 2 लुटेरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. पीड़ित द्वारा शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

delhi police arrested two robbers of thak thak gang
ठक ठक गैंग
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 6:46 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने ठक ठक गैंग के 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि रोबरी के इस मामले में दिल्ली पुलिस 24 घंटे के अंदर आरोपी तक पहुंच गई है. लुटेरों के पास से कंट्री मेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और लूटा गया मोबाइल बरामद हुए हैं.

ठक ठक गैंग के दो लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस को पीड़ित मनदीप सिंह अरोड़ा के द्वारा शिकायत मिली थी. पीड़ित ने बताया था कि जब वह दरियागंज से शीशगंज गुरुद्वारे की तरफ अपनी कार में जा रहा था, तभी लाल किले के पास मेट्रो गेट नंबर एक पर अचानक किसी शख्स ने बताया कि उसने उसकी कार को हिट किया है.

तभी एक आदमी और आया और उसने उसकी कार के दरवाजे को खटखटाया और कहा कि उसकी कार को हिट किया है और अंदर घुसकर उसके साथ मारपीट करने लगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान आरोपी उसका मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए. वहीं शिकायत के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया.

कुछ दिनों पहले जेल से आए थे बाहर

आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, तो पुलिस को पता चला कि जेल से अभी छूट कर आए क्रिमिनल इसमें शामिल है. वहीं सीक्रेट इंफॉर्मेशन के आधार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए लुटेरे जब्बर और यासीन है, जिन पर पहले भी उत्तर प्रदेश में कई मामले दर्ज हैं.

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने ठक ठक गैंग के 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि रोबरी के इस मामले में दिल्ली पुलिस 24 घंटे के अंदर आरोपी तक पहुंच गई है. लुटेरों के पास से कंट्री मेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और लूटा गया मोबाइल बरामद हुए हैं.

ठक ठक गैंग के दो लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस को पीड़ित मनदीप सिंह अरोड़ा के द्वारा शिकायत मिली थी. पीड़ित ने बताया था कि जब वह दरियागंज से शीशगंज गुरुद्वारे की तरफ अपनी कार में जा रहा था, तभी लाल किले के पास मेट्रो गेट नंबर एक पर अचानक किसी शख्स ने बताया कि उसने उसकी कार को हिट किया है.

तभी एक आदमी और आया और उसने उसकी कार के दरवाजे को खटखटाया और कहा कि उसकी कार को हिट किया है और अंदर घुसकर उसके साथ मारपीट करने लगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान आरोपी उसका मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए. वहीं शिकायत के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया.

कुछ दिनों पहले जेल से आए थे बाहर

आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, तो पुलिस को पता चला कि जेल से अभी छूट कर आए क्रिमिनल इसमें शामिल है. वहीं सीक्रेट इंफॉर्मेशन के आधार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए लुटेरे जब्बर और यासीन है, जिन पर पहले भी उत्तर प्रदेश में कई मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.