नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने ठक ठक गैंग के 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि रोबरी के इस मामले में दिल्ली पुलिस 24 घंटे के अंदर आरोपी तक पहुंच गई है. लुटेरों के पास से कंट्री मेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और लूटा गया मोबाइल बरामद हुए हैं.
पुलिस को पीड़ित मनदीप सिंह अरोड़ा के द्वारा शिकायत मिली थी. पीड़ित ने बताया था कि जब वह दरियागंज से शीशगंज गुरुद्वारे की तरफ अपनी कार में जा रहा था, तभी लाल किले के पास मेट्रो गेट नंबर एक पर अचानक किसी शख्स ने बताया कि उसने उसकी कार को हिट किया है.
तभी एक आदमी और आया और उसने उसकी कार के दरवाजे को खटखटाया और कहा कि उसकी कार को हिट किया है और अंदर घुसकर उसके साथ मारपीट करने लगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान आरोपी उसका मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए. वहीं शिकायत के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया.
कुछ दिनों पहले जेल से आए थे बाहर
आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, तो पुलिस को पता चला कि जेल से अभी छूट कर आए क्रिमिनल इसमें शामिल है. वहीं सीक्रेट इंफॉर्मेशन के आधार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए लुटेरे जब्बर और यासीन है, जिन पर पहले भी उत्तर प्रदेश में कई मामले दर्ज हैं.