नई दिल्ली: साउथ रोहिणी पुलिस ने एक झपटमार और उसकी महिला साथी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान प्रिंस उर्फ बिनू के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी जब्त की है. आरोपी ने पहले महिला की सोने की चेन झपटी उसके बाद बदमाशों ने चेन को एक जानकार महिला को सौंप दिया. महिला ने उसी चैन को मुथुट फाइनेंस में 12 हजार रुपये में गिरवी रखवा दी.
दरअसल रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते चार मई को साउथ रोहिणी थाने में एक महिला से स्कूटी सवार बदमाशों ने सात ग्राम की सोने की चेन झपट ली थी. उस समय वह अपने पति और दो बच्चों के साथ कहीं पर जा रही थी. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया. एसआई आशीष मलिक एएसआई धर्मेंद्र हेड कांस्टेबल बलवान और कांस्टेबल अजय को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया.
पुलिस टीम ने वारदात के आस पास लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें स्कूटी का नंबर दिखाई दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चालक और उसके साथी के चेहरे की पहचान हुई. पुलिस ने अपने लोकल इनपुट की सहायता से आरोपियों की पहचान राहुल और प्रिंस के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार वारदात के वक्त स्कूटी प्रिंस चला रहा था, जबकि पीछे राहुल सवार था. पुलिस टीम ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी करके आखिरकार प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें: पूर्व मेयर की बहन से लूट का खुलासा, ड्रग एडिक्ट बेटे ने रची थी मां के साथ लूटपाट की साजिश
पूछताछ पर आरोपियों ने खुलासा किया कि प्रिंस ने छीनी गई सोने की चेन एक महिला को दी थी, जिसने इसे मुथूट फाइनेंस में 12 हजार रुपये में गिरवी रख दिया था. महिला को जांच में शामिल किया गया, जांच के बाद उसे मामले में आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रिंस आठ वारदातों में शामिल रहा है. पुलिस अब आरोपी राहुल को पकडऩे की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ें: हौज खास इलाके में सोने के आभूषण ले जा रहे सेल्समैन से हुई लूट, जांच में जुटी पुलिस