ETV Bharat / state

दिल्ली के मुकरबा चौक से भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 10:49 PM IST

दिल्ली के समयपुर बादली थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली में हथियारों को सप्लाई करता था. उसके दो साथी मौके से फरार हो गए है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली : दिल्ली के समयपुर बादली थाना पुलिस ने मुकरबा चौक के पास से अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. उसके कब्जे से पुलिस ने 9 पिस्टल और 9 एक्स्ट्रा मैगजीन बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने बताया की आठ नवंबर को पुलिस जब शाम को 6 बजे मुकरबा चौक पर गश्त कर रही थी तभी पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति आजादपुर की तरफ से दो बैग लेकर सिंधु बॉर्डर की तरफ जा रहा था .पुलिस को उस पर शक हुआ और पुलिस ने जब उस व्यक्ति से उन बैग के बारे में पूछताछ की तो वह सही उत्तर नहीं दे पाया. पुलिसकर्मियों ने जब उससे और उसके दो साथियों से बैग खोलने के लिए कहा तो वह मौके से भागने लगे. तभी पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया. लेकिन उसके 2 साथी मौके से फरार हो गए.

अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : दिल्ली महिला आयोग की टीम ने नाईजीरियन लड़की को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया

तलाशी लेने पर बैग में से नो पिस्टल मैगजीन सहित और नो अलग मैगजीन पुलिस ने बरामद की. आरोपी की पहचान जसविंदर उर्फ सौरभ के रूप में हुई है जो 22 साल का है और पंजाब का रहने वाला है. पुलिस ने इस गिरफ्तारी से हथियारों की एक बड़ी खेप भी बरामद की है. साथ ही साथ पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान और भी कुछ गिरफ्तारियां और हथियारों की बरामदगी हो सकती है.

ये भी पढ़ें : बलि देने के लिए महिला ने किया नवजात का अपहरण, गिरफ्तार होने पर सुनाई चौंकाने वाली कहानी

नई दिल्ली : दिल्ली के समयपुर बादली थाना पुलिस ने मुकरबा चौक के पास से अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. उसके कब्जे से पुलिस ने 9 पिस्टल और 9 एक्स्ट्रा मैगजीन बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने बताया की आठ नवंबर को पुलिस जब शाम को 6 बजे मुकरबा चौक पर गश्त कर रही थी तभी पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति आजादपुर की तरफ से दो बैग लेकर सिंधु बॉर्डर की तरफ जा रहा था .पुलिस को उस पर शक हुआ और पुलिस ने जब उस व्यक्ति से उन बैग के बारे में पूछताछ की तो वह सही उत्तर नहीं दे पाया. पुलिसकर्मियों ने जब उससे और उसके दो साथियों से बैग खोलने के लिए कहा तो वह मौके से भागने लगे. तभी पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया. लेकिन उसके 2 साथी मौके से फरार हो गए.

अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : दिल्ली महिला आयोग की टीम ने नाईजीरियन लड़की को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया

तलाशी लेने पर बैग में से नो पिस्टल मैगजीन सहित और नो अलग मैगजीन पुलिस ने बरामद की. आरोपी की पहचान जसविंदर उर्फ सौरभ के रूप में हुई है जो 22 साल का है और पंजाब का रहने वाला है. पुलिस ने इस गिरफ्तारी से हथियारों की एक बड़ी खेप भी बरामद की है. साथ ही साथ पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान और भी कुछ गिरफ्तारियां और हथियारों की बरामदगी हो सकती है.

ये भी पढ़ें : बलि देने के लिए महिला ने किया नवजात का अपहरण, गिरफ्तार होने पर सुनाई चौंकाने वाली कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.