नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके में एक घर से बेड के अंदर मिली डेड बॉडी का मामले को आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने यूपी के मुरादाबाद में रेड कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी एन्टो अल्फोंस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान सलमान के रूप में हुई है.
बता दें कि आरोपी अपने साथी सलीम मलिक की हत्या करके उसकी डेड बॉडी को बेड के अंदर डालकर और कमरे पर ताला लगाकर फरार हो गया था. इस मामले की जानकारी 24 अक्टूबर को पुलिस को मिली थी. जब मकान मालिक को शक हुआ की घर के कमरे से कोई बाहर नहीं निकल रहा है. उसके बाद परिवार वालों के सामने पुलिस ने जब कमरे का ताला तोड़कर अंदर देखा, तो सलीम की डेड बॉडी बेड के अंदर से मिली थी. चाकू से और पत्थर से वार करके उसकी हत्या की गई थी.
यूपी के मुरादाबाद में रेड करके आरोपी को पकड़ा
उसके बाद एसएचओ सुरेश कुमार की पुलिस टीम ने लोकल जांच, टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर मामले का खुलासा करते हुए आरोपी सलमान को यूपी में रेड करके गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला की सलमान को सलीम से 45 हजार लेना था, लेकिन उसने यह कहकर मात्र 10 हजार दिए की सलमान का मात्र 47 सौ निकलता है. इसी बात पर झगड़ा हुआ और सलमान ने पहले पत्थर मारा फिर चाकू से वार करके हत्या कर दी.