नई दिल्ली: मुंडका थाने की पुलिस टीम ने जबरदस्ती घर में घुसकर एक आदमी पर हमला करने वाले दो बदमाशों और उनके एक साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक टैक्सी, टॉय पिस्टल और बटनदार चाकू भी बरामद किया है.
आउटर डीसीपी डॉ. अकोन ने बताया कि समुंदर सिंह कटारिया ने मुंडका थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद कार्रवाई की गई.
ये है पूरा मामला
उन्होंने बताया कि वे दोपहर के समय घर पर थे. इस दौरान उन्होंने अपने घर का मेन गेट खुलने की आवाज सुनी. जिसके बाद वह नीचे आए और उन्होंने देखा कि दो नकाबपोश लड़के उनके घर में दाखिल हो रहे थे. विरोध करने पर दोनों लड़कों ने चाकू निकालकर, उनका मुंह दबाकर उन्हें धमकी दी.
आवाज़ सुनकर इक्कठा हुए पडोसी
उस दौरान एक लड़के ने समुंदर सिंह के हाथ पर चाकू मार दी और दूसरे लड़के ने उनके सर पर हमला कर दिया. जिसके बाद समुंदर सिंह ने चिल्लाना शुरू कर दिया. समुंदर की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग इक्कट्ठा हो गए. लोगों को इक्कठा होते देख दोनों नकापोश लड़के वहां से भागने लगे. जिसपर समुंदर सिंह ने भी उनका पीछा किया. लेकिन वो टैक्सी से भागने में कामयाब हो गए.
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस एसीपी नागमीलोई आनंद सागर, और मुंडका एसएचओ सुरेंद्र संधू की देखरेख में एसआई रमेश की टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने मामले की खोजबीन करते हुए 150 से 175 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें पुलिस ने देखा कि दोनों युवक हरियाणा नंबर की टैक्सी में भाग रहे हैं. पुलिस ने टैक्सी की डिटेल निकालकर टैक्सी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की.
पूछताछ में टैक्सी ड्राइवर अशोक ने बताया कि वह अपने साथी करन और सोमवीर के साथ मिलकर चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है. जिसके बाद पुलिस ने अशोक की निशानदेही पर करन और सोमवीर को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी करन पर चोरी और लूटपाट दो मामले दर्ज हैं. जबकि सोमवीर पर आर्म्स एक्ट चोरी लूटपाट आदि के 7 मामले दर्ज है.