नई दिल्ली : दिल्ली में चल रहे मतदान की प्रक्रिया के बीच रोहिणी से भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान करने के बाद विक्ट्री साइन दिखाते हुए उन्होंने विकास के मुद्दो की बात की. इस मौके पर उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
दिन चढ़ने के साथ मतदान केन्द्र पर पहुंचने लगे मतदाता : दिल्ली में एमसीडी चुनाव में तमाम मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया अब धीरे-धीरे तेज होती जा रही है. दिल्ली के मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने अब अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. दिल्ली के रोहिणी विधानसभा के वार्ड- 52 में भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता भी अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे. मतदान करने के बाद विधायक विजेंद्र गुप्ता के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिली.
ये भी पढ़ें :-दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022: सुबह 10:30 बजे तक हुआ 9 प्रतिशत मतदान, वार्ड नंबर 94 में ईवीएम खराब
झूठ की राजनीति करती आम आदमी पार्टी : विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि ये चुनाव विकास के मुद्दे का चुनाव है. भाजपा पिछले 15 सालों के अपने कामों को लेकर जनता के पास पहुंची है. भाजपा विधायक ने कहा कि 10 साल बाद एमसीडी का एकीकरण हुआ है, ऐसे में इस बार दिल्लीवासियों के लिए एक बेहतरीन मौका है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम एक नई दिल्ली बनाने जा रहे हैं, जिसमें विकास की नई इबारत लिखी जाएगी. कूड़े के पहाड़ के मुद्दे पर भाजपा विधायक ने कहा कि कूड़े के निपटान को लेकर तरीकों में बदलाव किया गया है और इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है. विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप झूठ की राजनीति करती है. इस चुनाव में उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है.
कुल 1349 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में : गौरतलब है कि दिल्ली में 250 निगम सीटों पर होने वाले इस चुनाव में 1.46 करोड़ मतदाता रविवार को क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए वोट करेंगे. इस एमसीडी चुनाव को संपन्न कराने के लिए तमाम सिविक एजेंसियां पुरजोर तरीके से जुट गई हैं. दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए 13 हजार 638 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर खास इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली में कुल 1349 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी. चुनाव परिणाम 7 दिसंबर को आएगा.
ये भी पढ़ें :- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी का नाम मतदाता सूची से गायब, नहीं डाल सके वोट