नई दिल्लीः बादली विधानसभा में नेशनल हाईवे के किनारे फ्लड विभाग के नाले के ऊपर नया पुल बनाया जा रहा है, जिसके बनने से इलाके के लोग काफी खुश हैं. लोगों को जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी. इस बारे में स्थानीय विधायक ने कहा कि यह पुल अच्छा है और इलाके की जनता को फायदा भी मिलेगा, लेकिन न तो पुल के बजट के बारे में और न ही किस विभाग द्वारा यह बनाया जा रहा है इसकी जानकारी है.
इस पुल के बनने के बाद इलाके की जनता को पुल का फायदा मिलेगा. पहले भी इलाके में एक छोटा और संकरा पुल नाले पर बना हुआ है, जिस पर जाम की स्थिति हर समय बनी रहती है. नया पुल बनने के बाद इलाके में जाम की समस्या का भी समाधान होगा ओर इलाके के लोग भी खुश हैं.
विधायक को नहीं है विभाग और बजट की जानकारी
इस बारे में जब बादली विधानसभा के आप विधायक अजेश यादव से बात की गई, तो उनका कहना था कि पुल मजबूती के साथ बनाया जा रहा है और इलाके की जनता को फायदा मिलेगा. साथ ही रोज लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी. लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि पुल का निर्माण कार्य कब शुरू हुआ और दिल्ली सरकार के किस विभाग द्वारा बनाया जा रहा है.
साथ ही कितना बजट खर्च किया जाएगा इसकी भी जानकारी नहीं है. हालांकि आप विधायक अजेश यादव बादली विधानसभा से दूसरी बार चुने गए हैं और इलाके में बहुत सारे काम होने का दावा भी करते हैं, लेकिन कहीं ना कहीं उनके दावे इलाके में फैल होते नजर आते हैं.