नई दिल्ली: निगम में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण दिल्ली में जगह-जगह कूड़े के ढेर दिखने लगे हैं. राजधानी दिल्ली धीरे-धीरे कूड़े के ढेर में तब्दील होती जा रही है. जिसका खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है. दिल्ली के मंगोलपुरी और सुल्तानपुरी में भी तस्वीर कुछ ऐसी ही नजर आ रही है.
हड़ताल पर हैं सफाई कर्मचारी
पिछले कई महीनों से वेतन ना मिलने से नाराज दिल्ली में निगम के सफाई कर्मचारी पिछले कई दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए हैं. निगम कर्मचारियों की हड़ताल के कारण दिल्ली में निगम से संबंधित लगभग सभी कामकाज ठप्प पड़े हुए हैं. एक ओर निगम जोन कार्यालय में लगभग सभी कामकाज बंद पड़े हैं तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली की सफाई व्यवस्था का भी बुरा हाल बना हुआ है. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण राजधानी दिल्ली में जगह-जगह कूड़े के ढेर दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली में दिल्ली सरकार और निगम के टकराव के बीच निगम कर्मचारियों का बीते कुछ महीने का वेतन बकाया है. जिससे नाराज निगम कर्मचारी बकाया वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर है. जिससे दिल्ली की सफाई व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है जिसका खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है.
कूड़े के ढेर से लोगों को समस्याएं
दिल्ली में लगे जगह-जगह कूड़े के ढेर सड़कों तक आ गए, जो आम लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है. वहीं इन कूड़े के ढेर से राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का बुरा हाल बना हुआ है. लोगों का कहना है कि दिल्ली सरकार और नगर निगम के आपसी खींचतान में आम जनता बुरी तरह पिस रही है.
ये भी पढ़ें- EDMC का शानदार स्कूल, अभिभावक बोले- बच्चों के पढ़ने का बदला अंदाज
दिल्ली सरकार और एमसीडी के बीच खींचतान
गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले कुछ समय से एमसीडी और दिल्ली सरकार के बीच फंड को लेकर लगातार खींचतान चल रही है. लगातार आरोप प्रत्यारोप की राजनीति देखने को मिल रही है. इस आरोप प्रत्यारोप की राजनीति के बीच निगम कर्मियों को लंबे समय से वेतन भी नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण निगम कर्मचारी कामकाज को बंद कर हडताल पर चल रहे हैं. निगम कर्मियों की इसी हड़ताल के कारण सफाई व्यवस्था बदहाल पड़ी है. नतीजतन जगह जगह कूड़े का ढेर देखने को मिल रहा है.