नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में रविवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया. बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना अंतर्गत कंझावला रोड पर बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें एक शख्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. दोपहर करीब 12 बजे बुध विहार से कंझावला की ओर जा रही डीटीसी बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि इसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कर जांच में जुट गई. हादसा इतना भयानक था कि सड़क पर ही खून बिखरा हुआ दिखाई दिया.
ये भी पढ़ें : Bhalswa Dairy Murder Case: धार्मिक स्थल पर पत्थर फेंकने वाले का गला रेतकर बनाया था वीडियो
हादसे के बाद युवक को नजदीक के संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसा के बाद डीटीसी बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जगतार जुटी है. हादसे के बाद मौके पर मोबाइल क्राइम टीम भी पहुंची और सबूत इकट्ठे किए. शुरुआती जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम राधे बताया जा रहा है. युवक बुध विहार का रहने वाला है और पास के ही यामाह बाइक की शोरूम में काम करता था. हादसे के समय युवक घर से सब्जी लेने के लिए निकला था.
ये भी पढ़ें : दिल्ली मुद्रा उत्सव में प्राचीन मुद्राओं से रूबरू हो रहे लोग, जानिए किस-काल की मुद्राएं यहां हैं मौजूद
फिल्हाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीक के संजय गांधी अस्पताल में भेज दिया है. साथ ही पुलिस अब मृतक के परिजन से संपर्क करने की कोशिश में जुट गई है. इस घटना ने एक बार यह साबित कर दिया है कि जरा सी जल्दबाजी किसी की जान तक पर बन जाती है. हादसे के समय बाइक चलाते समय युवक ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था. यह अन्य वाहन चालकों के लिए एक सबक है. इसलिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें.