नई दिल्ली: किराड़ी में बाबा विद्यापति मार्ग स्थित MLA ग्राउंड में इंटर कॉलेज के लिए डीडीए ने जमीन अलॉट कर दी है. प्रेम नगर कॉलोनी में रहने वाले लोगों की मांग को आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतुराज झा द्वारा पूरा हुआ है. यहां के बच्चों को नागलोई, मुंडका और निठारी में पढ़ने के लिए जाना पड़ता है.
लोगों की मांग को पूरा किया- विधायक
किराड़ी के आप विधायक ऋतुराज झा का कहना है कि यहां बीते कई सालों से यहां के लोगों की मांग थी कि 12वीं तक स्कूल बने. इसके लिए डीडीए ने जमीन अलॉट कर दी है. वहीं लोगों का कहना का कहना है कि विधायक संपूर्ण विकास योजना पर काम कर रहे हैं. पहले किराड़ी में सीवर की पाइप लाइन डालने का काम शुरू होगा फिर PNG गैस की पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- किराड़ी: अनशन पर बैठे रिंकू की तबीयत बिगड़ी, हनुमान मंदिर के लिए मांग रहे चंदा
ये भी पढ़ें- बुराड़ी इलाके में ई-रिक्शा चालकों ने ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली सरकार के खिलाफ किया रोष व्यक्त
'डीडीए की जमीन पर होंगे ऐतिहासिक कार्य'
विधायक का कहना है कि वो जल्द ही अपनी विधानसभा में पांच नए सरकारी स्कूल भी बनवाएंगे. बलजीत विहार स्थित डीडीए की जमीन पर फायर स्टेशन, सरकारी स्कूल, बस डिपो, पुलिस स्टेशन, अस्पताल, ज्ञानिक सेंटर और अन्य कार्य किए जाएंगे.