ETV Bharat / state

Electronics Store Staff Assaulted: दिल्ली में ग्राहक ने की इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के स्टाफ के साथ मारपीट, ये था कारण - डीसीपी सागर सिंह कलसी

दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के स्टाफ के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना में मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं..

customer assaulted staff of electronic store
customer assaulted staff of electronic store
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 23, 2023, 6:46 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 7:15 PM IST

इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के स्टाफ के साथ मारपीट की गई

नई दिल्ली: राजधानी में लोगों के बीच मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी क्रम में उत्तरी दिल्ली से एक इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद स्टोर में ग्राहक और स्टाफ होने की घटना सामने आई है. बताया गया कि कमला नगर मार्केट में ग्राहक ने स्टोर पर एक फोन बुक कराया था, जिसकी डिलीवरी 22 सितंबर शुक्रवार को होनी थी. लेकिन जब ग्राहक शुक्रवार को स्टोर पहुंचा और उसे फोन की डिलीवरी नहीं की गई तो उसने स्टोर स्टाफ से की मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि रूपनगर थाना पुलिस को इलाके के कमला नगर स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद के स्टोर में झगड़ा होने की सूचना मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची देखा कि स्टोर में तोड़फोड़ करने के अलावा ग्राहकों के साथ मारपीट कई गई है. मौके पर मौजूद स्टाफ ने बताया कि जसकीरत सिंह और मनदीप सिंह नामक व्यक्ति ने स्टोर पर एक मोबाइल फोन बुक किया था. शुक्रवार को तय समय पर फोन की डिलीवरी न मिलने पर उन्होंने स्टोर पर मौजूद स्टाफ को पीटना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो स्टोर के ही एक कर्मचारी ने रिकॉर्ड कर लिया.

यह भी पढ़ें-Crime in Delhi: बहु पर तेजाब फेंकने वाली महिला गिरफ्तार, पुलिस कर रही है मामले की जांच

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह निरंकारी कॉलोनी में रहते हैं. उन्होंने बताया कि स्टाफ ने अपनी गलती छुपाते हुए समय पर फोन की डिलीवरी नहीं कराई थी. फिलहाल रूपनगर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद इस नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा की झगड़ा किस पक्ष ने शुरू किया था.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad में कैप्सूल के अंदर डालकर डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचेगा कचरा, तैयार हो रहे स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन

इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के स्टाफ के साथ मारपीट की गई

नई दिल्ली: राजधानी में लोगों के बीच मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी क्रम में उत्तरी दिल्ली से एक इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद स्टोर में ग्राहक और स्टाफ होने की घटना सामने आई है. बताया गया कि कमला नगर मार्केट में ग्राहक ने स्टोर पर एक फोन बुक कराया था, जिसकी डिलीवरी 22 सितंबर शुक्रवार को होनी थी. लेकिन जब ग्राहक शुक्रवार को स्टोर पहुंचा और उसे फोन की डिलीवरी नहीं की गई तो उसने स्टोर स्टाफ से की मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि रूपनगर थाना पुलिस को इलाके के कमला नगर स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद के स्टोर में झगड़ा होने की सूचना मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची देखा कि स्टोर में तोड़फोड़ करने के अलावा ग्राहकों के साथ मारपीट कई गई है. मौके पर मौजूद स्टाफ ने बताया कि जसकीरत सिंह और मनदीप सिंह नामक व्यक्ति ने स्टोर पर एक मोबाइल फोन बुक किया था. शुक्रवार को तय समय पर फोन की डिलीवरी न मिलने पर उन्होंने स्टोर पर मौजूद स्टाफ को पीटना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो स्टोर के ही एक कर्मचारी ने रिकॉर्ड कर लिया.

यह भी पढ़ें-Crime in Delhi: बहु पर तेजाब फेंकने वाली महिला गिरफ्तार, पुलिस कर रही है मामले की जांच

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह निरंकारी कॉलोनी में रहते हैं. उन्होंने बताया कि स्टाफ ने अपनी गलती छुपाते हुए समय पर फोन की डिलीवरी नहीं कराई थी. फिलहाल रूपनगर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद इस नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा की झगड़ा किस पक्ष ने शुरू किया था.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad में कैप्सूल के अंदर डालकर डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचेगा कचरा, तैयार हो रहे स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन

Last Updated : Sep 23, 2023, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.