नई दिल्ली: दीपावली की खरीदारी के लिए सरोजिनी नगर मार्केट में प्रतिदिन हजारों लोग आ रहे हैं. वीकेंड के दिनों में यहां आने वाले लोगों की संख्या लाख से भी ज्यादा हो जा रही है. बीते दो साल कोरोना महामारी से राहत के बाद दिल्ली के बाजार पूरी तरह गुलजार हो गए हैं.
बात करे सरोजिनी नगर मार्केट की तो हर त्यौहार(Crowds of customers gathered in Sarojini market) यहां पर काफी ज्यादा भीड़ रहती है. इस साल दीपावली को लेकर मार्केट में हर तरफ ग्राहकों की भीड़ जमा हुई है. बीते दो साल के बाद स्थानीय दुकानदार भी ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर लेकर आए हैं. मार्केट में भारी संख्या में भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है. मार्केट में आने वाले लोगों का मेटल डिटेक्टर द्वारा जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस मचान बनाकर मार्केट के दूर-दूर हिस्सों तक अपना नजर रख हुए है. जगह-जगह सीसीटीवी से भी पूरे मार्केट के निगरानी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: रंगीन और संकरी गलियों में फंसा मजनू का टीला की दास्तान
मार्केट एसोसिएशन ने बताया की सरोजिनी नगर मार्केट आधुनिक और सस्ते सामान के लिए जाना जाता है. देश में कोई भी नया फैशन आता है तो वह सबसे पहले सरोजनी नगर मार्केट में ही मिलता है. बीते दो साल कोरोना महामारी के चलते यहां के दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ लेकिन 2022 के इस दीपावली में जिस तरह से भारी संख्या में लोग आ रहे हैं, इस से दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे है.
मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा, हमने दो दिन पहले मार्केट की भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस से बात की थी. दिल्ली पुलिस ने अब और ज्यादा चाक चौबंद किये हैं, जिससे यहां के दुकानदारों के साथ-साथ आम जनता भी सुरक्षित महसूस कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप