नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन का आज 31वां दिन है और किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर बॉर्डर पर बैठे हुए हैं. आज दिल्ली पुलिस के मुखिया सिंघु बॉर्डर पर हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे. पहले टिकरी बॉर्डर पर हालात का जायजा लिया और फिर सिंघु बॉर्डर पर पहुंचने के बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बात की.
हरियाणा पुलिस के अधिकारियों से भी लगातार होती है बात
मीडिया से बात करते हुए दिल्ली पुलिस के मुख्य एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि हरियाणा के इलाके में ज्यादातर किसान बैठे हुए हैं और हरियाणा व दिल्ली पुलिस का आपस में कोआर्डिनेशन होता है, समय-समय पर एक दूसरे से बातें होती हैं. वहीं पर न्यू ईयर और 26 जनवरी के कार्यक्रम को देखते हुए बॉर्डर पर फोर्स की तैनाती की गई है, ताकि किसी प्रकार का कोई उपद्रव ना हो. किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन इन सब बातों को देखते हुए बॉर्डर पर पर्याप्त फोर्स है और जरूरत पड़ने पर यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी.
सिंघु बॉर्डर पर पहुंचकर लिया हालात का जायजा
अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को आंदोलन के दौरान ड्यूटी पर आ रही समस्याओं के बारे में जाना, साथ ही पुलिस अधिकारियों को अलर्ट करते हुए कहा कि दिल्ली में और आंदोलन करने के लिए किसान नहीं आने चाहिए, जिससे दिल्ली में अव्यवस्था हो सकती है. जवान और किसान दोनों एक दूसरे के सामने मोर्चे पर डटे हुए हैं. लगातार किसान नेताओं के सरकार से बातचीत जारी है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकलने की वजह से जवान और किसान एक दूसरे के सामने सर्द रातों में मोर्चे पर खड़े हुए हैं. इसी बावत आज दिल्ली पुलिस के मुख्य एसएन श्रीवास्तव अपने पुलिसकर्मियों के हाल जानने और बॉर्डर का जायजा लेने के लिए दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे है.
बैरिकेडिंग को दुरुस्त रखने के लिए आदेश
साथ ही सिंघु बॉर्डर की बैरिकेडिंग को और दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए और अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी.