नई दिल्लीः बादली विधानसभा के भलस्वा इलाके में दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना मोबाइल टेस्टिंग वैन द्वारा लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है. भलस्वा इलाके में आज 61 लोगों ने अपनी कोरोना जांच के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें 25 लोगों की जांच की गई, लेकिन कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया.
लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच कर रहे डॉक्टर ने बताया कि यदि कोई कोरोना संक्रमित पाया जाता है, तो पहले उसे होम आइसोलेशन किया जाता है. यदि अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ती है तो नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जाता है. जहां से पूरी तरह ठीक होने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया जाता है.
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाती है वैन
दिल्ली सरकार को इंडिया गेट बासमती राइस की ओर से 10 मोबाइल कोरोना टेस्टिंग वैन दी गई थी, जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच कर रही हैं. यह मोबाइल वैन पिछले करीब 2 सप्ताह से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच कर रही है. साथ ही कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट भी जारी करती है.
कोरोना संक्रमितों की नि:शुल्क जांच की सुविधा
आप कार्यकर्ता सुरेश शर्मा ने बताया कि भलस्वा इलाके में सुबह से ही कोरोना संक्रमण की जांच डॉक्टर द्वारा की जा रही है. जिसमें इलाके के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इलाके के लोगों को घर-घर जाकर कोरोना जांच के लिए प्रेरित किया जा रहा है. यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं, तो वह अपनी जांच निःशुल्क करा सकता है. हालांकि कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर भी लगातार बढ़ रही है, उसके बावजूद हालात अभी भी खराब हैं. कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूकता के साथ-साथ बचाव की भी आवश्यकता है.