ETV Bharat / state

Mangolpuri: गरीबों को राशन बांट रहे BJP नेता भूले सोशल डिस्टेंसिंग - Delhi

मंगोलपुरी (Mangolpur) में इलाके के जरूरतमंद लोगों को राशन, सैनिटाइजर (Sanitizer), मास्क, स्टीमर वितरित कर रहे भाजपा के नेताओं और पदाधिकारियों ने कोरोना प्रोटोकॉल (Corona protocol) की धज्जियां जमकर उड़ाईं. भाजपा ( BJP) के इस कार्यक्रम में नौबत यह आ गई कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम रूकवाना पड़ा.

Corona protocol were dismantled in BJP program in Delhi
भाजपा का कार्यक्रम
author img

By

Published : May 29, 2021, 8:28 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी (Mangolpur) में भाजपा ( BJP) की ओर से इलाके के जरूरतमंद लोगों के लिए राशन, सैनिटाइजर (Sanitizer), मास्क (Masks), स्टीमर आदि सामान वितरण का कार्यक्रम रखा गया. जहां भाजपा ( BJP) दिल्ली प्रदेश के कई नेताओं और पदाधिकारियों समेत कई स्थानीय नेता भी रहे उपस्थित. कार्यक्रम के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल (Corona protocol) की धज्जियां जमकर उड़ी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कार्यक्रम को रुकवाया.

जरूरतमंद लोगों को राशन, सैनिटाइजर बांट रहे भाजपा नेता भूले सोशल डिस्टेंसिंग

पिछले दिनों कोरोना काल के चलते देश और राजधानी दिल्ली में स्थिति काफी खराब हो गयी थी. इसके चलते दिल्ली समेत कई राज्यों में लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते दिहाड़ी मजदूरों और गरीब तबके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के चलते कई निजी संस्थाएं और राजनैतिक दल अब ऐसे लोगों की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाहर सांसद मीनाक्षी लेखी ने लोगों को बांटा राशन

इसी कड़ी में दिल्ली के मंगोलपुरी (Mangolpur) में भाजपा ( BJP) की ओर से इलाके के जरूरतमंद लोगों को राशन, सैनिटाइजर (Sanitizer), मास्क (Masks), स्टीमर सरीखे सामान वितरित किया गया. इस अवसर पर भाजपा दिल्ली प्रदेश में संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष कर्म सिंह कर्मा, बाहरी जिला अध्यक्ष बजरंग शुक्ला समेत भाजपा के अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम का आयोजन "सेवा ही संगठन" के द्वारा किया गया.

मौके पर पुलिस को पहुंचकर कार्यक्रम रूकवाना पड़ा

कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन नहीं किया गया. आलम यह रहा कि खुद भाजपा (BJP)के नेता भी कोरोना नियमों (Corona protocol) की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. वितरण कार्यक्रम की हालत यह रही कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम को रूकवाना पड़ा तब जाकर स्थिति को काबू किया जा सका, अन्यथा कार्यक्रम के लिहाज से यहां कोरोना का महाविस्फोट भी हो सकता था.

बार-बार कोरोना नियमों को भूल जाते हैं भाजपा के नेता

गौरतलब है कि इससे पहले भी भाजपा कोरोना (Corona) नियमों को लेकर कई बार विवादों में रही है. बावजूद इसके भाजपा (BJP) के नेता बार-बार कोरोना नियमों को भूल जाते हैं.

ये भी पढ़ें-विधायक राखी बिड़लान ने अपने कार्यालय को बनाया आइसोलेशन सेंटर

बहरहाल भाजपा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिस तरह से कोरोना (Corona) नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं, जो वास्तव में कोरोना के महाविस्फोट को दावत देने का काम कर रहा था. लिहाजा जरूरी है कि ऐसे समय में भाजपा को भी इस तरह के विवाद से बचकर चलना चाहिए ताकि कोरोना (Corona) के काबू होते हालात पर सेंधमारी ना हो और कोरोना की चैन को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें-मंगोलपुरी: संजय गांधी अस्पताल के बाहर भाजपा कार्यकर्ता जरूरतमंदों को बांट रहे खाना

नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी (Mangolpur) में भाजपा ( BJP) की ओर से इलाके के जरूरतमंद लोगों के लिए राशन, सैनिटाइजर (Sanitizer), मास्क (Masks), स्टीमर आदि सामान वितरण का कार्यक्रम रखा गया. जहां भाजपा ( BJP) दिल्ली प्रदेश के कई नेताओं और पदाधिकारियों समेत कई स्थानीय नेता भी रहे उपस्थित. कार्यक्रम के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल (Corona protocol) की धज्जियां जमकर उड़ी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कार्यक्रम को रुकवाया.

जरूरतमंद लोगों को राशन, सैनिटाइजर बांट रहे भाजपा नेता भूले सोशल डिस्टेंसिंग

पिछले दिनों कोरोना काल के चलते देश और राजधानी दिल्ली में स्थिति काफी खराब हो गयी थी. इसके चलते दिल्ली समेत कई राज्यों में लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते दिहाड़ी मजदूरों और गरीब तबके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के चलते कई निजी संस्थाएं और राजनैतिक दल अब ऐसे लोगों की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाहर सांसद मीनाक्षी लेखी ने लोगों को बांटा राशन

इसी कड़ी में दिल्ली के मंगोलपुरी (Mangolpur) में भाजपा ( BJP) की ओर से इलाके के जरूरतमंद लोगों को राशन, सैनिटाइजर (Sanitizer), मास्क (Masks), स्टीमर सरीखे सामान वितरित किया गया. इस अवसर पर भाजपा दिल्ली प्रदेश में संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष कर्म सिंह कर्मा, बाहरी जिला अध्यक्ष बजरंग शुक्ला समेत भाजपा के अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम का आयोजन "सेवा ही संगठन" के द्वारा किया गया.

मौके पर पुलिस को पहुंचकर कार्यक्रम रूकवाना पड़ा

कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन नहीं किया गया. आलम यह रहा कि खुद भाजपा (BJP)के नेता भी कोरोना नियमों (Corona protocol) की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. वितरण कार्यक्रम की हालत यह रही कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम को रूकवाना पड़ा तब जाकर स्थिति को काबू किया जा सका, अन्यथा कार्यक्रम के लिहाज से यहां कोरोना का महाविस्फोट भी हो सकता था.

बार-बार कोरोना नियमों को भूल जाते हैं भाजपा के नेता

गौरतलब है कि इससे पहले भी भाजपा कोरोना (Corona) नियमों को लेकर कई बार विवादों में रही है. बावजूद इसके भाजपा (BJP) के नेता बार-बार कोरोना नियमों को भूल जाते हैं.

ये भी पढ़ें-विधायक राखी बिड़लान ने अपने कार्यालय को बनाया आइसोलेशन सेंटर

बहरहाल भाजपा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिस तरह से कोरोना (Corona) नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं, जो वास्तव में कोरोना के महाविस्फोट को दावत देने का काम कर रहा था. लिहाजा जरूरी है कि ऐसे समय में भाजपा को भी इस तरह के विवाद से बचकर चलना चाहिए ताकि कोरोना (Corona) के काबू होते हालात पर सेंधमारी ना हो और कोरोना की चैन को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें-मंगोलपुरी: संजय गांधी अस्पताल के बाहर भाजपा कार्यकर्ता जरूरतमंदों को बांट रहे खाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.