ETV Bharat / state

Kirari : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष के घर का किया घेराव... - congress protest in kirari

दिल्ली की किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस (Delhi congress) कार्यकर्ताओं ने भाजपा बाहरी जिला अध्यक्ष बजरंग शुक्ला के निवास का घेराव किया और लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (Lakhimpur violence) के दौरान हुई किसानों की मौत का विरोध (congress protest in delhi) जताया. इसके साथ ही उन्होंने आरोपी मंत्री और उनके बेटे के इस्तीफे की मांग की. इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री पर भी कार्रवाई की मांग की.

congress-workers-gheraoed-house-of-bjp-district-president-bajrang-shukla-in-kirari
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष के घर का किया घेराव
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 3:59 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा (Lakhimpur violence) के बाद शुरू हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले में तमाम विपक्षी दल योगी-मोदी की सरकार को घेरने में लगे हुये हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस (kirari congress) ने भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (congress protest in delhi) किया. इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा बाहरी जिला अध्यक्ष बजरंग शुक्ला के निवास का घेराव कर इस मामले की कड़ी निंदा की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष के घर का किया घेराव

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग की है कि मंत्री और उनके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाय. उन्होंने कहा कि किसानों को धरना प्रदर्शन करते हुए एक साल हो गये. किसान अपनी समस्या सुनाना चाहते थे, लेकिन उनकी बात सुनने की बजाय उन पर गाड़ी चढ़ाकर रौंद दिया गया. उन्होंने कहा की मुआवजे से उनके कुछ दुख दूर होंगे, लेकिन उनके आदमी की भरपाई थोड़े न हो पाएगी. इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Delhi congress) ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री किसानों को लट्ठ मारने की बात करता है, उसके खिलाफ मुकदम दर्ज करना चाहिये.

लखीमपुर खीरी घटना को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

प्रियंका गांधी गिरफ्तार, शांति भंग करने समेत कई धाराओं में FIR दर्ज

बता दें, दिल्ली में लखीमपुर खीरी की घटना का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. कल कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश भवन का घेराव किया था. वहीं अब विधानसभा स्तर पर भी बीजेपी का घेराव किया जा रहा है.

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा (Lakhimpur violence) के बाद शुरू हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले में तमाम विपक्षी दल योगी-मोदी की सरकार को घेरने में लगे हुये हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस (kirari congress) ने भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (congress protest in delhi) किया. इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा बाहरी जिला अध्यक्ष बजरंग शुक्ला के निवास का घेराव कर इस मामले की कड़ी निंदा की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष के घर का किया घेराव

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग की है कि मंत्री और उनके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाय. उन्होंने कहा कि किसानों को धरना प्रदर्शन करते हुए एक साल हो गये. किसान अपनी समस्या सुनाना चाहते थे, लेकिन उनकी बात सुनने की बजाय उन पर गाड़ी चढ़ाकर रौंद दिया गया. उन्होंने कहा की मुआवजे से उनके कुछ दुख दूर होंगे, लेकिन उनके आदमी की भरपाई थोड़े न हो पाएगी. इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Delhi congress) ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री किसानों को लट्ठ मारने की बात करता है, उसके खिलाफ मुकदम दर्ज करना चाहिये.

लखीमपुर खीरी घटना को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

प्रियंका गांधी गिरफ्तार, शांति भंग करने समेत कई धाराओं में FIR दर्ज

बता दें, दिल्ली में लखीमपुर खीरी की घटना का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. कल कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश भवन का घेराव किया था. वहीं अब विधानसभा स्तर पर भी बीजेपी का घेराव किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.