ETV Bharat / state

बिजली मुद्दे पर AAP के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस, बुधवार को अहम बैठक - SURCHARGE

राजेश लिलोठिया ने कहा कि दिल्ली के अंदर केजरीवाल सरकार ने लोगों के साथ लूट की है और बिजली पर सरचार्ज लगाकर 7401 करोड़ रुपए का घोटाला किया है. जिसने सीधा-सीधा लोगों की जेब पर डाका डाला है.

राजेश लिलोठिया, कार्यकारी अध्यक्ष, दिल्ली कांग्रेस
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 2:15 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में इस वक्त सियासी बिजली कड़क रही है, बीजेपी के मनोज तिवारी AAP के खिलाफ बिजली पर मोर्चा खोल रहे हैं तो कांग्रेस भी बिजली के मुद्दे पर AAP के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने बताया कि वो इस मामले में कानूनी कार्रवाई का सहारा भी लेंगे.

राजेश लिलोठिया ने कहा कि दिल्ली के अंदर केजरीवाल सरकार ने लोगों के साथ लूट की है और बिजली के ऊपर सरचार्ज लगाकर 7401 करोड़ रुपए का घोटाला किया और सीधा-सीधा लोगों की जेब पर डाका डाला है.

राजेश लिलोठिया से खास बातचीत

बुधवार को राजेश लिलोठिया इस सम्बन्ध में एक बैठक भी करेंगे.

राजेश लिलोठिया ने आरोप लगाया कि AAP और बिजली कंपनियों के बीच सांठ-गांठ है

कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने ये भी कहा कि पिछले साढ़े चार साल में आम आदमी पार्टी ने जनता के साथ छलावा किया है. सरचार्ज के नाम पर उनसे 7401 करोड़ रुपए वसूले हैं, इस मुद्दे को कांग्रेस प्रमुखता से उठा रही है और आगामी दिनों में इसे मुद्दा भी बनाया जाएगा.

लिलोठिया ने ये भी कहा है कि AAP ने प्राइवेट कंपनियों को फायदा दिलाने के लिए इस तरह की योजना बनाई है, जिससे उन्हें कमिशन मिल सके. उन्होंने बताया कि अगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस पूरे मामले को गंभीरता से नहीं लेते हैं.तो दिल्ली कांग्रेस कमेटी कानूनी कार्रवाई का सहारा लेगी.

बुधवार को करेंगे मुलाकात
बता दें कि इस बाबत दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसके बाद उन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने की बात कही थी. लेकिन सोमवार को मुलाकात नहीं हो सकी. जिसके बाद बुधवार को दिल्ली कांग्रेस कमेटी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय पर जाकर मुलाकात करेगी.
राजेश लिलोठिया ने ये भी कहा कि इस मुद्दे पर आम जनता को फ्री 6 महीने तक बिजली मुहैया कराने की मांग की जाएगी.

कौन-कौन होगा मुलाकात में?
इस मुलाकात में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित समेत कई दिग्गज नेता शामिल रहेंगे, इस बैठक में तीनों कार्यकारी अध्यक्ष भी शामिल होंगे.

नई दिल्ली: राजधानी में इस वक्त सियासी बिजली कड़क रही है, बीजेपी के मनोज तिवारी AAP के खिलाफ बिजली पर मोर्चा खोल रहे हैं तो कांग्रेस भी बिजली के मुद्दे पर AAP के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने बताया कि वो इस मामले में कानूनी कार्रवाई का सहारा भी लेंगे.

राजेश लिलोठिया ने कहा कि दिल्ली के अंदर केजरीवाल सरकार ने लोगों के साथ लूट की है और बिजली के ऊपर सरचार्ज लगाकर 7401 करोड़ रुपए का घोटाला किया और सीधा-सीधा लोगों की जेब पर डाका डाला है.

राजेश लिलोठिया से खास बातचीत

बुधवार को राजेश लिलोठिया इस सम्बन्ध में एक बैठक भी करेंगे.

राजेश लिलोठिया ने आरोप लगाया कि AAP और बिजली कंपनियों के बीच सांठ-गांठ है

कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने ये भी कहा कि पिछले साढ़े चार साल में आम आदमी पार्टी ने जनता के साथ छलावा किया है. सरचार्ज के नाम पर उनसे 7401 करोड़ रुपए वसूले हैं, इस मुद्दे को कांग्रेस प्रमुखता से उठा रही है और आगामी दिनों में इसे मुद्दा भी बनाया जाएगा.

लिलोठिया ने ये भी कहा है कि AAP ने प्राइवेट कंपनियों को फायदा दिलाने के लिए इस तरह की योजना बनाई है, जिससे उन्हें कमिशन मिल सके. उन्होंने बताया कि अगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस पूरे मामले को गंभीरता से नहीं लेते हैं.तो दिल्ली कांग्रेस कमेटी कानूनी कार्रवाई का सहारा लेगी.

बुधवार को करेंगे मुलाकात
बता दें कि इस बाबत दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसके बाद उन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने की बात कही थी. लेकिन सोमवार को मुलाकात नहीं हो सकी. जिसके बाद बुधवार को दिल्ली कांग्रेस कमेटी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय पर जाकर मुलाकात करेगी.
राजेश लिलोठिया ने ये भी कहा कि इस मुद्दे पर आम जनता को फ्री 6 महीने तक बिजली मुहैया कराने की मांग की जाएगी.

कौन-कौन होगा मुलाकात में?
इस मुलाकात में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित समेत कई दिग्गज नेता शामिल रहेंगे, इस बैठक में तीनों कार्यकारी अध्यक्ष भी शामिल होंगे.

Intro:आप' को बिजली के मुद्दे पर घेरेगी कांग्रेस, करेगी आंदोलन


नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस कमेटी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी को बिजली के मुद्दे को उठाना शुरू कर चुकी है.वहीं इसी कड़ी में आगामी दिनों में जल्द ही कांग्रेस पार्टी एक बड़ा आंदोलन भी खड़ा कर सकती है. आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी को सरचार्ज के नाम पर घोटाले में लिप्त होने का करार दिया था.जिसके बाद राजनीति पूरे दिल्ली में बिजली के मुद्दे पर गरमाई है. इस बाबत ईटीवी भारत ने दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया से बातचीत की.


Body:कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने बताया कि पिछले 4.5 साल में आम आदमी पार्टी सरकार ने जनता के साथ छलावा किया है.सरचार्ज के नाम पर उनसे 7401 करोड़ रुपए वसूले हैं. इस बाबत कांग्रेस इस मुद्दे को प्रमुखता से उठा रही है और आगामी दिनों में इसे मुद्दा बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 'आप' पार्टी को प्राइवेट कंपनियों को लाभ दिलाने के लिए इस तरह की योजना बनाई है, जिससे उन्हें कमिशन मिल सके. उन्होंने बताया कि अगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस पूरे मामले को गंभीरता से नहीं लेते हैं.तो का दिल्ली कांग्रेस कमेटी कानूनी कार्रवाई तक पहुंचेगी.

बुधवार को करेंगे मुलाकात
आपको बता दें कि इस बाबत दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसके बाद उन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने की बात कही थी. लेकिन सोमवार को मुलाकात नहीं हो स्की. इसके बाद बुधवार को दिल्ली कांग्रेस कमेटी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय पर जाकर मुलाकात करेंगे.मिलने को लेकर केजरीवाल ने समय भी दे दिया है.राजेश ने बताया कि जिस तरीके से घोटाले की बात कही गई है इस मुद्दे पर आम जनता को फ्री 6 माह तक बिजली मुहैया कराने की मांग की जाएगी.

शीला दीक्षित सहित कई दिग्गज नेता रहेंगे शामिल
आपको बता दें कि इस बाबत कल बुधवार को दिल्ली कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सहित तीनों कार्यकारी अध्यक्ष व कई वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचेंगे. जहां पर उनसे मुलाकात कर इस पूरे मसले पर बातचीत करेंगे.


Conclusion:फिलहाल आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली कांग्रेस कमेटी आम आदमी पार्टी को घेरती हुई दिखाई दे रही है. देखना होगा कि बिजली के मुद्दे को किस तरीके से कांग्रेस पार्टी गुना पाती है और इस मुद्दे से किसका फायदा होता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.