नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा में शहीद हुए दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल के घर उनका पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बुराड़ी पहुंचे. बुराड़ी में केजरीवाल का विरोध किया जाने लगा, जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को वापस लौटना पड़ा.
मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि अरविंद केजरीवाल अपनी गाड़ी से उतरे, उनके साथ बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक संजय झा भी मौजूद थे. गाड़ी से उतरते ही लोग उनका विरोध करने लगे और केजरीवाल हाय-हाय के नारे लगाने लगे. केजरीवाल को चारों तरफ से घेर लिया गया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए केजरीवाल को बाहर निकाला. केजरीवाल बिना घर पहुंचे और परिवार के लोगों से मिले वापस लौट गये.
हालांकि स्थानीय लोगों का कहना था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल शहीद के घर परिवार से मिलने आए थे और परिवार को आर्थिक मदद देने की घोषणा करने वाले थे, लेकिन दूसरे लोगों ने उन्हें वहां जाने से रोका. जिसके बाद स्थिति बिगड़ न जाए इसके लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल वहां से चले गए.