नई दिल्ली: दिल्ली के पूठ कलां गांव में अब खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी. दिल्ली सरकार यहां एक इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बना रही है. जिसमें दौड़ से लेकर लॉन्ग जंप, हाई जंप, स्टिप्ल चेप जैसे तमाम खेलों के लिए सुविधाएं होंगी. साथ ही यहां फुटबॉल का आधुनिक मैदान बनाया जाएगा.
शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार भी मौजूद थे.
-
बचपन से ही प्रतिभाशाली बच्चों को चिन्हित कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने के लिए दिल्ली में हमने एक नई योजना शुरू की है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इसके तहत 357 प्रतिभाशाली बच्चों को चिन्हित करके ट्रेनिंग के लिए आर्थिक सहायता दे रहे हैं। हमें उम्मीद है ये भविष्य में भारत के लिए मेडल लेकर आएँगे। https://t.co/hnYMexUgwe
">बचपन से ही प्रतिभाशाली बच्चों को चिन्हित कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने के लिए दिल्ली में हमने एक नई योजना शुरू की है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 5, 2019
इसके तहत 357 प्रतिभाशाली बच्चों को चिन्हित करके ट्रेनिंग के लिए आर्थिक सहायता दे रहे हैं। हमें उम्मीद है ये भविष्य में भारत के लिए मेडल लेकर आएँगे। https://t.co/hnYMexUgweबचपन से ही प्रतिभाशाली बच्चों को चिन्हित कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने के लिए दिल्ली में हमने एक नई योजना शुरू की है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 5, 2019
इसके तहत 357 प्रतिभाशाली बच्चों को चिन्हित करके ट्रेनिंग के लिए आर्थिक सहायता दे रहे हैं। हमें उम्मीद है ये भविष्य में भारत के लिए मेडल लेकर आएँगे। https://t.co/hnYMexUgwe
सीएम केजरीवाल ने किया टवीट
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया और एक नई योजना की जानकारी दी. इस योजना के तहत 357 प्रतिभाशाली बच्चों को चिन्हित करके ट्रेनिंग के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है. सीएम ने उन बच्चों से भारत के लिए मेडल लाने की उम्मीद की है.
'गांव-गांव में खेल की अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं की विकसित'
केजरीवाल ने शिलान्यास के दौरान कहा कि 2015 में वो जब गांव-गांव वोट मांगने जाते थे तो युवा शिकायत करते थे कि दिल्ली में खेल की सुविधाएं नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अपने वायदे के मुताबिक ही जितना 70 साल में किसी सरकार ने नहीं किया. उतना काम आप सरकार ने किया है.
पिछले 5 साल में आप सरकार ने दिल्ली के गांव-गांव में खेल की ढेर सारी सुविधाएं विकसित कर दी हैं. नजफगढ़ में स्पोर्टस कॉप्लेक्स और मुंडेला में फुटबाल मैदान समेत पूरी दिल्ली के गांव-गांव में खेल की अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं विकसित हो गई हैं.
'पूरे देश जितने मेडल जीत कर लाए दिल्ली'
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके 2 सपने हैं. पहला सपना आम लोंगो से हैं कि वो हर दिन सुबह-सुबह 1 घंटे जरूर खेल लिया करें. फुटबाल खेल लो, कब्बड्डी खेल लो, टहल लो, कुश्ती कर लो, क्रिकेट खेल लो. कुछ ना कुछ जरूर खेल लो. दिल्ली में हर आदमी को खेलना है. बुजुर्ग व्यायाम कर लें.
यहीं पर उन्होंने सभी बच्चों को अपने सपने बुनने की सलाह दी. साथ ही ये आश्वासन दिया कि प्रतिभावान बच्चों का खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी. अपने दूसरे सपने के बारे में बोलते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि वो चाहते हैं कि पूरा देश जितने मेडल जीतकर लाए उतने ही मेडल दिल्ली जीत कर लाए.
'6 महीने में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैदान'
मौके पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस मैदान ने कई राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए. लेकिन इसके विकास के लिए किसी सरकार ने नहीं सोचा. अब 6 महीने में ये मैदान अंतरराष्ट्रीय स्तर का बन जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने पुरस्कार राशि 3 से 5 गुना तक बढ़ा दी है.
उन्होंने कहा कि सरकार आज दिल्ली के 117 खिलाड़ियों को स्पांसर कर रही है. इसके अलावा हम बच्चों के लिए 'खेलो और आगे बढ़ो' स्कीम लेकर आए हैं.
कई खेलों से जुड़ी सुविधाएं देने की प्लानिंग
बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से बनाए जा रहे इस पार्क में कई सुविधाएं देने की प्लानिंग की गई है. इन योजनाओं में मुख्य तौर से एथलेटिक ट्रैक, फुटबाल मैदान, हैमर और डिस्कस थ्रो, पोल वाल्ट, लांग जंप, हाई जंप और स्टिप्ल चेप शामिल है.