नई दिल्ली: किराड़ी के जी ब्लॉक प्रेम नगर-1 के निवासी इलाके में गंदगी और बंद नालियों से परेशान है. लोगों का कहना है कि यहां कोई सफाई कर्मी नहीं आता है. जिसकी शिकायत वार्ड 42 पार्षद उर्मिला चौधरी से भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इलाके में गंदगी से परेशान लोगों खुद ही साफ-सफाई करने को मजबूर है.
नालियों का पानी सड़क पर जमा
इलाके के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि पूरे इलाके में गंदगी फैली रहती है. यहां नालियां बंद होने से गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है. इतना ही नहीं नाली का गंदा पानी लोगों के घरों में भी पहुंच जाता है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यहां के निवासी कहते हैं उर्मिला चौधरी जब से पार्षद बनी है. तब से हमारे क्षेत्र में कोई सफाई कर्मचारी नहीं आया है. हम सभी लोग खुद अपने आप सफाई करते हैं. सफाई करना हमारी मजबूरी बन गई है. हम स्थानीय विधायक ऋतुराज के पास भी गए. लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द सड़क का निर्माण करवा दिया जाएगा. सड़क बनते ही पानी की समस्या भी खत्म हो जाएगी.
'स्कूल के पास सड़कों पर गंदा पानी जमा है'
निवासी संजय सिंह बताते हैं कि यहां पड़ोस में ही श्मशान घाट हैं जो लोग शव लेकर जाते हैं वो इसी गंदे पानी से होकर गुजरते हैं. श्मशान घाट के साथ में ही एमसीडी का एक प्राइमरी स्कूल है. उस स्कूल में छोटे-छोटे बच्चे इस सड़े गंदे पानी से होकर गुजरते थे. इस वक्त लॉकडाउन की वजह से स्कूल बंद है. इसलिए बच्चे इस गंदे पानी से बचे हुए हैं. उनका कहना है कि जी ब्लॉक प्रेम नगर-1 में सारी नालियां भरी हुई हैं. यहां कोई साफ-सफाई नहीं होती, चारों तरफ कूड़े का अंबार लगा हुआ है. पार्षद उर्मिला चौधरी को कई बार शिकायत कर चुके हैं. लेकिन शिकायत करने के बाद भी सफाई कर्मचारी जब नहीं भेजे जा रहे हैं.