ETV Bharat / state

भलस्वा डेयरी इलाके में जाम से परेशान लोग, समस्या के निवारण की लगाई गुहार - सड़क का समाधान नहीं तो करेंगे आमरण अनशन

भलस्वा डेयरी इलाके में जाम की समस्या सालों से है इलाके के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए इलाके के ही स्थानीय नेताओं व लोगों ने प्रशासन से जाम की समस्या के निवारण की मांग की है.

citizen of bhalsava wants to get rid of the jam
इलाके के लोग नेताओं से लगा रहे है जाम की समस्या से निवारण की मांग..
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 8:37 PM IST

नई दिल्ली: भलस्वा डेयरी इलाके के गुर्जर चौक पर तंग रास्ता होने की वजह से दिन के किसी भी वक्त भारी जाम दिख जाता है जिससे पड़ोस के काॅलोनी वाले और आसपास के लोग घंटो तक जाम में फसे रहते है. लंबे समय से जाम के कारण परेशानी झेल रहे लोगों ने अब जल्द से जल्द जाम से निवारण पाने को लेकर मांग की है.

भलस्वा डेयरी इलाके में जाम से परेशान लोग

यह हो सकता है समाधान

गुर्जर चौक के कुछ मीटर की दूरी पर भलस्वा झील है, यदि इस भलस्वा झील के किनारे से एक रास्ता बनाया जाए तो चौक पर लगने वाले जाम में कमी आ सकती है और काॅलोनि और गुर्जर चौक पर तंग रास्ते के कारण जाम में फसने वाले लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा जिससे उनकी परेशानीयों का समाधान हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : मनी लाउंड्रिंग केस, महबूबा मुफ्ती की अपील पर ED को नोटिस जारी

यह भी पढ़ें : पुलिस पर पिस्तौल तानने वाले शाहरुख पठान की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

समस्या के निवारण के लिए नेताओं से आस

भलस्वा डेरी वार्ड से आम आदमी पार्टी के वार्ड अध्यक्ष सुरेश शर्मा का कहना है कि वह बिना किसी पार्टी का झंडा लिए इस मुद्दे की लड़ाई लड़ेंगे. साथ ही कहा कि डीडीए यदि झील के किनारे से रास्ते की अनुमति देती है तो गुर्जर चौक पर जाम नहीं लगेगा.

जाम की इस मामले में भलस्वा वार्ड अध्यक्ष का कहना है कि बादली "आप" विधायक अजेश यादव अपने फंड से यहां काम करने के लिए तैयार है, लेकिन अभी उन्हें डीडीए की अनुमति नहीं मिली है. भलस्वा झील डीडीए के अंतर्गत है और इसके पास डीडीए विभाग की जमीन भी खाली पड़ी है इसके लिए विधायक स्थानीय सांसद हंस राज हंस से भी गुहार लगाएंगे. साथ ही डीडीए को बोलकर वह एनओसी दिलवाए जिसपर बाहरी रिंगरोड से झील के किनारे से होते हुए एक रास्ता गुरुद्वारे की तरफ जाएगा और जाम भी नही लगेगा.

समाधान नहीं तो आमरण अनशन पर उतरेंगे

जाम की मांग को लेकर यह उपराज्यपाल और डीडीए विभाग को इस बाबत पत्र लिख चुके हैं. यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह आमरण अनशन तक करेंगे.

नई दिल्ली: भलस्वा डेयरी इलाके के गुर्जर चौक पर तंग रास्ता होने की वजह से दिन के किसी भी वक्त भारी जाम दिख जाता है जिससे पड़ोस के काॅलोनी वाले और आसपास के लोग घंटो तक जाम में फसे रहते है. लंबे समय से जाम के कारण परेशानी झेल रहे लोगों ने अब जल्द से जल्द जाम से निवारण पाने को लेकर मांग की है.

भलस्वा डेयरी इलाके में जाम से परेशान लोग

यह हो सकता है समाधान

गुर्जर चौक के कुछ मीटर की दूरी पर भलस्वा झील है, यदि इस भलस्वा झील के किनारे से एक रास्ता बनाया जाए तो चौक पर लगने वाले जाम में कमी आ सकती है और काॅलोनि और गुर्जर चौक पर तंग रास्ते के कारण जाम में फसने वाले लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा जिससे उनकी परेशानीयों का समाधान हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : मनी लाउंड्रिंग केस, महबूबा मुफ्ती की अपील पर ED को नोटिस जारी

यह भी पढ़ें : पुलिस पर पिस्तौल तानने वाले शाहरुख पठान की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

समस्या के निवारण के लिए नेताओं से आस

भलस्वा डेरी वार्ड से आम आदमी पार्टी के वार्ड अध्यक्ष सुरेश शर्मा का कहना है कि वह बिना किसी पार्टी का झंडा लिए इस मुद्दे की लड़ाई लड़ेंगे. साथ ही कहा कि डीडीए यदि झील के किनारे से रास्ते की अनुमति देती है तो गुर्जर चौक पर जाम नहीं लगेगा.

जाम की इस मामले में भलस्वा वार्ड अध्यक्ष का कहना है कि बादली "आप" विधायक अजेश यादव अपने फंड से यहां काम करने के लिए तैयार है, लेकिन अभी उन्हें डीडीए की अनुमति नहीं मिली है. भलस्वा झील डीडीए के अंतर्गत है और इसके पास डीडीए विभाग की जमीन भी खाली पड़ी है इसके लिए विधायक स्थानीय सांसद हंस राज हंस से भी गुहार लगाएंगे. साथ ही डीडीए को बोलकर वह एनओसी दिलवाए जिसपर बाहरी रिंगरोड से झील के किनारे से होते हुए एक रास्ता गुरुद्वारे की तरफ जाएगा और जाम भी नही लगेगा.

समाधान नहीं तो आमरण अनशन पर उतरेंगे

जाम की मांग को लेकर यह उपराज्यपाल और डीडीए विभाग को इस बाबत पत्र लिख चुके हैं. यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह आमरण अनशन तक करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.