ETV Bharat / state

सस्ता होने की वजह से घरेलू बाजार पर असर डाल रहा चीनी सामान! - chinese goods boycott

स्वदेशी सामान चीनी सामानों को टक्कर जरूर दे रहा है, लेकिन चीनी सामानों के दाम कम होने की वजह से घरेलू कारोबार पर असर पड़ रहा है. आइए जानते हैं क्या है दुकानदारों और लोगों की राय...

chinese goods impacting domestic items
भारत में चीनी सामान
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 3:59 PM IST

नई दिल्लीः पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सेना के बीच झड़प होने की खबर आते ही देशभर में चीनी सामानों का बहिष्कार शुरू हो गया. लोगों ने चीनी सामानों को जलाना शुरू कर दिया, उसके बाद भी बाजार में चीनी सामानों की बिक्री हो रही है. चीनी सामान सुंदर के साथ-साथ सस्ते भी होते हैं, जिससे लोग इसे खरीदने में परहेज नहीं करते हैं.

घरेलू बाजार पर असर डाल रहा चीनी सामान.

वहीं बाजार में इन सामानों के आ जाने से भारत के घरेलू उत्पाद पर असर पड़ता है. त्योहार को लेकर सजावट के सामान बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि हमारे सामान चीनी सामान को टक्कर जरूर दे रहे हैं, लेकिन चीनी सामानों के दाम कम होने की वजह से कारोबार पर असर पड़ रहा है और लोग सस्ता सामान ही खरीदते हैं.

घरेलू बाजार पर पड़ रहा असर

दरअसल, बाजार में त्योहारों पर साज-सज्जा और दूसरे सामान के लिए आर्टिफिशियल और चाइनीज सामान की काफी भरमार है, जिसकी वजह से आम लोग जो मिट्टी के इको फ्रेंडली दीये, गुल्लक, प्रतिमाएं आदि बनाते हैं उसकी सेल बिल्कुल कम हो गई है. ये सामान चाइनीज सामानों की अपेक्षा थोड़े महंगे होते हैं.

इस संबंध में ग्राहकों का कहना है कि यदि सरकार सब्सिडी आदि देकर देश के सामान को प्रोत्साहित करें, तो मुकाबला हो सकता है. वरना चाइनीज सामान काफी सस्ता मिल रहा है, तो लोग चाइनीज की तरफ ही जाएंगे. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि स्वदेशी थोड़ा महंगा होगा, लेकिन पर्यावरण के लिए हितकर है.

नई दिल्लीः पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सेना के बीच झड़प होने की खबर आते ही देशभर में चीनी सामानों का बहिष्कार शुरू हो गया. लोगों ने चीनी सामानों को जलाना शुरू कर दिया, उसके बाद भी बाजार में चीनी सामानों की बिक्री हो रही है. चीनी सामान सुंदर के साथ-साथ सस्ते भी होते हैं, जिससे लोग इसे खरीदने में परहेज नहीं करते हैं.

घरेलू बाजार पर असर डाल रहा चीनी सामान.

वहीं बाजार में इन सामानों के आ जाने से भारत के घरेलू उत्पाद पर असर पड़ता है. त्योहार को लेकर सजावट के सामान बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि हमारे सामान चीनी सामान को टक्कर जरूर दे रहे हैं, लेकिन चीनी सामानों के दाम कम होने की वजह से कारोबार पर असर पड़ रहा है और लोग सस्ता सामान ही खरीदते हैं.

घरेलू बाजार पर पड़ रहा असर

दरअसल, बाजार में त्योहारों पर साज-सज्जा और दूसरे सामान के लिए आर्टिफिशियल और चाइनीज सामान की काफी भरमार है, जिसकी वजह से आम लोग जो मिट्टी के इको फ्रेंडली दीये, गुल्लक, प्रतिमाएं आदि बनाते हैं उसकी सेल बिल्कुल कम हो गई है. ये सामान चाइनीज सामानों की अपेक्षा थोड़े महंगे होते हैं.

इस संबंध में ग्राहकों का कहना है कि यदि सरकार सब्सिडी आदि देकर देश के सामान को प्रोत्साहित करें, तो मुकाबला हो सकता है. वरना चाइनीज सामान काफी सस्ता मिल रहा है, तो लोग चाइनीज की तरफ ही जाएंगे. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि स्वदेशी थोड़ा महंगा होगा, लेकिन पर्यावरण के लिए हितकर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.