ETV Bharat / state

किसान आंदोलन को नन्ही बेटी का समर्थन, क्यूट आवाज में सुनें 'जपजी' की पुकार - टिकरी बॉर्डर जपजी

कृषि बिल को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में छोटे से बच्चे ने सरकार से अपील कर सबका दिल जीत लिया. मुक्तसर साहिब से 7 साल की मासूम 'जपजी' टिकरी बॉर्डर आई है, जो यही गुहार लगा रही है कि किसानों के मसले को जल्द से जल्द खत्म किया जाए.

japji prayed to god from tikri boarder
टिकरी बॉर्डर से सुनें मासूम 'जपजी' की पुकार..
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 7:22 PM IST

नई दिल्लीः कृषि बिल को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में पंजाबी सिंगर, विपक्षी पार्टी के नेता और मंत्री आदि के अलावा अब पंजाब के छोटे-छोटे बच्चे भी पहुंच रहे हैं. मुक्तसर साहिब से 7 साल की मासूम 'जपजी' टिकरी बॉर्डर आई है, जो यही गुहार लगा रही है कि किसानों के मसले को जल्द से जल्द खत्म किया जाएं, ताकि सब किसान खुशी-खुशी अपने घर लौट सकें.

मासूम 'जपजी' की पुकार

रब से की अरदास

बता दें कि मुक्तसर साहिब के थेड़ी गांव की जपजी दूसरी क्लास की छात्रा है, जो किसानों के हक में आवाज उठाकर गुहार लगा रही है. अपनी गुहार में जपजी ने कहा कि 'एक एक दाना कीमती है किसान का, आओ मिलकर मुकाबला करें सरकार का जय जवान जय किसान'. इसके अलावा जपजी ने रब से अरदास की है कि किसानों का मसला जल्द से जल्द हल हो जाए और वह लोग खुशी-खुशी अपने घर को लौट सकें.

यह भी पढ़ेंः-आंदोलन का 29वां दिन : किसानों ने कहा- संशोधन मंजूर नहीं, कृषि मंत्री बोले-कांग्रेस किसान विरोधी

पिछले 28 दिनों से कर रहे आंदोलन.

आपको बता दें कि पिछले 28 दिनों से आंदोलन कर रहे किसान इतनी ठंड में भी टस से मस होने का नाम नहीं ले रहे. ऐसे में वहां विपक्षी पार्टी के नेता किसानों को समर्थन कर उनके लिए जरूरत की वस्तुएं भी उपलब्ध करा रहे हैं.

नई दिल्लीः कृषि बिल को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में पंजाबी सिंगर, विपक्षी पार्टी के नेता और मंत्री आदि के अलावा अब पंजाब के छोटे-छोटे बच्चे भी पहुंच रहे हैं. मुक्तसर साहिब से 7 साल की मासूम 'जपजी' टिकरी बॉर्डर आई है, जो यही गुहार लगा रही है कि किसानों के मसले को जल्द से जल्द खत्म किया जाएं, ताकि सब किसान खुशी-खुशी अपने घर लौट सकें.

मासूम 'जपजी' की पुकार

रब से की अरदास

बता दें कि मुक्तसर साहिब के थेड़ी गांव की जपजी दूसरी क्लास की छात्रा है, जो किसानों के हक में आवाज उठाकर गुहार लगा रही है. अपनी गुहार में जपजी ने कहा कि 'एक एक दाना कीमती है किसान का, आओ मिलकर मुकाबला करें सरकार का जय जवान जय किसान'. इसके अलावा जपजी ने रब से अरदास की है कि किसानों का मसला जल्द से जल्द हल हो जाए और वह लोग खुशी-खुशी अपने घर को लौट सकें.

यह भी पढ़ेंः-आंदोलन का 29वां दिन : किसानों ने कहा- संशोधन मंजूर नहीं, कृषि मंत्री बोले-कांग्रेस किसान विरोधी

पिछले 28 दिनों से कर रहे आंदोलन.

आपको बता दें कि पिछले 28 दिनों से आंदोलन कर रहे किसान इतनी ठंड में भी टस से मस होने का नाम नहीं ले रहे. ऐसे में वहां विपक्षी पार्टी के नेता किसानों को समर्थन कर उनके लिए जरूरत की वस्तुएं भी उपलब्ध करा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.