नई दिल्लीः द्वारका जिला के छावला थाना की पुलिस टीम ने एक 17 साल की लापता नाबालिक लड़की को ढूंढ कर, उसे सुरक्षित उसके परिवार के पास पहुंचाया. डीसीपी संतोष कुमार मीणा (DCP Santosh Kumar Meena) के अनुसार छावला पुलिस को श्याम विहार इलाके से 17 साल की लड़की के लापता होने के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद छावला थाना में मामला दर्ज करते हुए लापता लड़की की तलाश शुरू की गई.
झरोदा गांव से लड़की को किया गया बरामद
छावला थाना एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देखरेख में सब इंस्पेक्टर सुरेश की टीम ने लापता लड़की के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच शुरू की और फिर टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर लड़की को झरोदा गांव से बरामद कर लिया. पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लड़की को सुरक्षित उसके माता-पिता को सौंप दिया है.