नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां एक ओर दिल्ली पुलिस आमजन को जागरूक करने का काम कर रही है. वहीं दूसरी आज के युवा वर्ग को कानून की जानकारी देने की एक अनोखी पहल शुरू की गई है. इस अनोखी पहल की शुरुआत की है नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी (डीएलएसए) द्वारा इस पहल के तहत डीएलएसए के सहयोग से गीतारतन इंटरनेशनल बिजनस स्कूल में एक सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की है. जिसका उद्घाटन शनिवार को किया गया.
ये भी पढ़ें:-एनडीएमसी काले रंग के डस्टबिन में बायो वेस्ट का करेगी निस्तारण
कार्यक्रम में दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के मेम्बर सेक्रेटरी कंवलजीत अरोड़ा और नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी के सेक्रेटरी हरजीत सिंह जसपाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. इस दौरान दोनों ही अतिथियों ने अपने अनुभव को साझा करते हुए स्टूडेंट्स को कानून के महत्व के बारे में बताया. इस दौरान दोनों ही अतिथियों ने लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने पर भी जोर दिया.
अधिकारों के प्रति जागरूक करना है मकसद
गौरतलब है कि इस कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट्स को कानून की जानकारी प्रदान कर जागरूक करने का काम किया जाएगा. यह कोर्स उन सभी विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहेगा जो अन्य कोर्स कर रहे हैं. साथ ही इस कोर्स का खास मकसद है कि अधिक से अधिक लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाए.