ETV Bharat / state

Prashant Vihar Lynching Case: प्लास्टिक के कैरेट से पीटकर युवक की हत्या के मामले में सामने आया वीडियो - delhi crime news

दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में प्लास्टिक के कैरेट से पीटकर युवक की हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को बिहार के समस्तीपुर से गिरफ्तार किया है.

प्रशांत विहार में पीट-पीटकर युवक की हत्या मामले में बिहार के समस्तीपुर से दोनों आरोपी गिरफ्तार
प्रशांत विहार में पीट-पीटकर युवक की हत्या मामले में बिहार के समस्तीपुर से दोनों आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 10:41 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 7:34 AM IST

युवक की हत्या का वीडियो आया सामने

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रशांत विहार में संदीप ठाकुर नामक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने 2 लोगों को बिहार के समस्तीपुर से गिरफ्तार किया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आरोपियों की पहचान हुई. सांवरिया टेंट हाउस में कैटरिंग का काम करने वाले संदीप ठाकुर की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

वीडियो में युवक संदीप के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. पीली जैकेट पहने एक युवक ने प्लास्टिक की कैरेट से संदीप के सिर पर वार किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों अंशुल और अमन की शिनाख्त की.

पुलिस की तरफ से आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही थी. इनकी मोबाइल लोकेशन भी ट्रैक की जा रही थी. आखिरकार पुलिस को जानकारी मिली कि ये दोनों ही आरोपी बिहार के समस्तीपुर में छुपे हुए हैं. पुलिस ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा. घटना के बाद दोनों आरोपी मौका ए वारदात से फरार हो गए थे और बिहार के समस्तीपुर जाकर छुपे हुए थे. दिल्ली पुलिस जांच करते हुए बिहार के समस्तीपुर पहुंची जहां से इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- Delhi - Mumbai Expressway : तस्वीरों में देखिए दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस-वे

बता दें कि 8 फरवरी की रात रोहिणी के सांवरिया टेंट हाउस में पार्टी के दौरान डीजे और कैटरिंग का काम कर रहे कुछ लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई. इस सीसीटीवी फुटेज में आपको दो लोग एक व्यक्ति को बुरी तरीके से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. वारदात में किराड़ी के रहने वाले संदीप ठाकुर की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई, जिसमें इंस्पेक्टर संदीप, एसआई सचिन डबास, रवि दीपेंद्र और हेड कांस्टेबल सत्यवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें- Encroachment drive in Mehrauli: DDA की तीसरे दिन भी चली कार्रवाई, पुलिसकर्मियों पर मिर्च पाउडर फेंके गए

युवक की हत्या का वीडियो आया सामने

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रशांत विहार में संदीप ठाकुर नामक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने 2 लोगों को बिहार के समस्तीपुर से गिरफ्तार किया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आरोपियों की पहचान हुई. सांवरिया टेंट हाउस में कैटरिंग का काम करने वाले संदीप ठाकुर की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

वीडियो में युवक संदीप के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. पीली जैकेट पहने एक युवक ने प्लास्टिक की कैरेट से संदीप के सिर पर वार किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों अंशुल और अमन की शिनाख्त की.

पुलिस की तरफ से आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही थी. इनकी मोबाइल लोकेशन भी ट्रैक की जा रही थी. आखिरकार पुलिस को जानकारी मिली कि ये दोनों ही आरोपी बिहार के समस्तीपुर में छुपे हुए हैं. पुलिस ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा. घटना के बाद दोनों आरोपी मौका ए वारदात से फरार हो गए थे और बिहार के समस्तीपुर जाकर छुपे हुए थे. दिल्ली पुलिस जांच करते हुए बिहार के समस्तीपुर पहुंची जहां से इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- Delhi - Mumbai Expressway : तस्वीरों में देखिए दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस-वे

बता दें कि 8 फरवरी की रात रोहिणी के सांवरिया टेंट हाउस में पार्टी के दौरान डीजे और कैटरिंग का काम कर रहे कुछ लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई. इस सीसीटीवी फुटेज में आपको दो लोग एक व्यक्ति को बुरी तरीके से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. वारदात में किराड़ी के रहने वाले संदीप ठाकुर की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई, जिसमें इंस्पेक्टर संदीप, एसआई सचिन डबास, रवि दीपेंद्र और हेड कांस्टेबल सत्यवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें- Encroachment drive in Mehrauli: DDA की तीसरे दिन भी चली कार्रवाई, पुलिसकर्मियों पर मिर्च पाउडर फेंके गए

Last Updated : Feb 13, 2023, 7:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.