नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके के शक्ति एंक्लेव में एक तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ने से वो तालाब में गिर गई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया.
इस दौरान गली से कार बाहर निकालते समय ड्राइवर का अचानक से संतुलन बिगड़ गया ओर कार सड़क से करीब 5 फीट नीचे तालाब में नीचे गिरकर पूरी तरह से डूब गई. घटना के तुरंत बाद गली में मौजूद लोगों ने चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होंने से टल गया.
बता दें कि शक्ति एंक्लेव इलाके में तालाब के किनारे बनी करीब 20 फीट चौड़ी सड़क का एक हिस्सा काफी टूटा हुआ है, जिसकी वजह से इलाके में आए दिन हादसे होते रहते हैं. रविवार को भी जब एक गली से कार निकली तो हादसा हो गया. कार सड़क से करीब 5 फीट नीचे तालाब में नीचे गिरकर पूरी तरह से डूब गई. लोगों का कहना है कि इलाके बदहाल पड़े तालाबों के लिए जनप्रतिनिधियों ओर अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है.
पढ़ें: सावधान दिल्ली ! ये नशा ले लेगा आपकी जान
चश्मदीदों ने बताया कि कार चालक अपने घर से किसी काम के लिए निकला था, लेकिन अचानक से संतुलन बिगड़ गया. जिसकी वजह से कार सामने वाले तालाब में गिर गई. एक व्यक्ति ने बताया कि वह खुद भी कार में बैठने वाले था, लेकिन नहीं बैठ सका. इससे वह तो बच गया.
लोगों ने बताया कि तालाब के आस-पास किसी प्रकार की कोई चारदीवारी नहीं होने से हादसे होते रहते हैं. तालाब में कार गिरने के बाद पूरी तरह से डूब गई. इलाके के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार चालक को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन कार अभी भी तालाब में डूबी हुई है. कार को निकालने के लिए लोग क्रेन का इंतजार कर रहे हैं.
पढ़ें: गाजियाबादः बिल्ली को बचाने के लिए बुलानी पड़ी NDRF, देखें वीडियो
इलाके के लोगों ने बताया कि कई बार पहले भी जनप्रतिनिधियों को सड़क बनवाने के लिए कहा गया था, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई. धीरे-धीरे तालाब के किनारे बनी दीवार भी टूट गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. बीते साल भी खेलते समय एक छोटी बच्ची तालाब में गिर गई थी और उसे भी फौरन इलाके के लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. लोगों का कहना है कि वो पिछले साल से अपने विधायक और दिल्ली सरकार के अधिकारियों से तालाब के किनारे की दीवार बनवाने की भी मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक प्रतिनिधियों ओर अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है.