नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली स्थित अनाज मंडी अग्निकांड में मारे गए मजदूरों की आत्मी की शांति के लिए मुकुंदपुर में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. मजदूरों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग भी की गई. साथ ही सरकार से अपील की गई कि मारे गए मजदूरों के परिवार वालों को एक नौकरी दी जाए, ताकि परिवार का भरण-पोषण ठीक प्रकार से हो सके.
परिवार के सपनों और खुशियों का काल बना अग्निकांड
हाल ही के दिनों में दिल्ली में लगातार आगजनी की कई बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. उनमें से अनाज मंडी अग्निकांड की घटना ने सबको हिलाकर रख दिया. 4 मंजिला इमारत में हुए अग्निकांड में 43 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इनमें ज्यादातर लोग अपने परिवार में कमाने वाले अकेले ही थे, जो काम की तलाश में दिल्ली आए थे, लेकिन ये अग्निकांड मजदूरों और उनके परिवार के सपनों और खुशियों का काल बन गया.
आरडब्ल्यूए ने निकाला कैंडल मार्च
दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में आरडब्ल्यूए की ओर से मजदूरों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया. मुकुंदपुर चौक पर मोमबत्तियां जलाकर अग्निकांड में मारे गए मजदूरों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. आरडब्लूए संस्था ने सरकार से अपील की कि गरीब परिवार के योग्य व्यक्ति को सरकार की ओर से नौकरी दी जाए.
बता दें कि दिल्ली में पिछले दो दशकों में आगजनी की कई बड़ी घटनाएं हो चुकी है. जिनमें अभी तक सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और उनके परिवार के लोग सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.