नई दिल्ली: बुराड़ी थाने की पुलिस ने ई-रिक्शा के स्पेयर पार्ट, मोटर चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया. इसके पास से 5 मोटर, 3 कंट्रोलर्स, 9 कनवर्टर बरामद किए गए हैं.
ई-रिक्शा के स्पेयर पार्ट चोरी कर बेच रहा था चोर
डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि एसएचओ सुरेश कुमार की टीम को चोरी का सामान बेचने के बारे में जानकारी मिली थी. सूचना मिली की एक सख्स ई-रिक्शा का पार्ट्स बहुत कम कीमत पर बेच रहा है. पुलिस टीम ने जब वहां पहुंचकर देखा, तो सूचना सही निकली और पुलिस ने एक शख्स को मौके से पकड़ लिया.
बुराड़ी पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार हुए शख्स की पहचान रविंद्र कुमार है. वो बंगाली कॉलोनी का रहने वाला है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.