नई दिल्ली: उत्तरी जिले की बुराड़ी थाना पुलिस ने बंगाली कॉलोनी पुलिया के पास गश्त के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है. जो संतनगर की ओर से बिना हेलमेट पहने आ रहा था. जिसको देख कर पुलिस को युवक पर शक हुआ. पुलिस को देख कर युवक ने अपनी बाइक को वापस संतनगर की ओर मोड़कर भागने लगा. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर पकड़ लिया.
पुलिसकर्मियों ने उससे भागने का कारण पूछा तो वह कुछ भी जवाब नहीं दे सका. जिस पर पुलिसकर्मियों ने उससे बाइक के कागज दिखाने को कहा तो उसने उन्हें भी दिखाने से मना कर दिया. पुलिसकर्मियों ने स्कैनिंग ऐप पर बाइक का नंबर डालकर देखा तो पता चला कि वह बाइक चोरी की है.
चोरी की बाइक, स्कूटी और कार भी बरामद
बता दें कि पुलिस टीम ने आरोपी को पूछताछ के लिए थाने ले आई. जहां पर सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह रोहित उर्फ हड्डी के साथ काम करता है. दोनों ने मिलकर दिल्ली के अलग-अलग थानों से बाइक, स्कूटी और इको कार चुराई है. साथ ही जिस बाइक पर वह सवार था वह भी बुराड़ी इलाके से ही चुराई गई थी.
आरोपी को भेजा बाल सुधार गृह
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर तीन बाइक, एक स्कूटी और एक इको कार बरामद कर ली है. पुलिस उसके साथी रोहित उर्फ हड्डी की तलाश कर रही है. जबकि पुलिस ने जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी किशोर को पकड़कर बाल सुधार गृह भेज दिया है.