नई दिल्लीः किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के बृज विहार के खाली प्लॉट में गंदा पानी जमा हो गया है. वहीं स्थनीय लोग गंदगी में रहने को मजबूर हैं. लोगों ने कहा कि यहां पीने लायक पानी भी नहीं आता है और निकासी नहीं होने के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: 24 घण्टे में नहीं हुई कोरोना से एक भी मौत, 100 से नीचे आई रिकवरी
स्थानीय निवासियों ने कहा कि चारों ओर जलजमाव की वजह से लगातार बदबू आती रहती है. इस वजह से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतें पेश आ रही है. लोगों ने स्थानी विधायक, पार्षद और सफाई कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ना विधायक इस ओर ध्यान दे रहे हैं और ना ही साफाई कर्मचारी यहां सफाई करने आते हैं.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर गंभीर, 312 दर्ज हुआ एयर क्वालिटी इंडेक्स
लोगों ने कहा कि स्थानीय विधायक द्वारा गलियों का, जो निर्माण किया गया है वह 7 से 8 फुट ऊंचा है, जिसके कारण क्षेत्र का पानी नहीं निकल पाता. इसी समस्या को लेकर विधायक और पार्षद के पास कई बार गए पर समाधान नहीं निकला. अब स्थानीय लोग फिर विधायक से गुहार लगा रहे हैं कि इस जल भराव और गंदगी से हमें छुटकारा दिलाएं.